scorecardresearch
 

Film Wrap: वरुण धवन ने बताया नन्ही बेटी का नाम, दिवाली पर सितारों ने धूमधाम से मनाया जश्न

एंटरटेनमेंट की दुनिया में 31 अक्टूबर का दिन काफी खास रहा. दिवाली के स्पेशल मौके पर टीवी और बॉलीवुड सितारे जश्न में डूबे नजर आए. टीवी एक्टर शालीन भनोट ने पत्नी दलजीत कौर के आरोपों का जवाब दिया तो वहीं एथनिक सूट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लिटिल प्रिंसेस राहा सुपर क्यूट लगीं. मनोरंजन से जुड़ी तमाम खबरों को यहां फिल्म रैप में पढ़िए.

Advertisement
X
वरुण धवन और उनकी पत्नी
वरुण धवन और उनकी पत्नी

एंटरटेनमेंट की दुनिया में 31 अक्टूबर का दिन काफी खास रहा. दिवाली के स्पेशल मौके पर टीवी और बॉलीवुड सितारे जश्न में डूबे नजर आए. टीवी एक्टर शालीन भनोट ने पत्नी दलजीत कौर के आरोपों का जवाब दिया तो वहीं एथनिक सूट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लिटिल प्रिंसेस राहा सुपर क्यूट लगीं. मनोरंजन से जुड़ी तमाम खबरों को यहां फिल्म रैप में पढ़िए.

5 महीने बाद वरुण धवन ने बताया नन्ही बेटी का नाम, पिता बन बदली जिंदगी, अमिताभ बोले- पत्नी को...
शादी के 3 साल बाद वरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल ने जून 2024 में बेटी का वेलकम किया था. पिता बनकर वरुण काफी खुश हैं. लेकिन अब तक उन्होंने अपनी लाडली प्रिंसेस का चेहरा रिवील नहीं किया है. मगर अब करीब 5 महीने बाद वरुण धवन ने केबीसी-16 के मंच पर अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम रिवील कर दिया है. वरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है. 

टूटी दूसरी शादी-पति ने निकाला, पर एक्टर ने Ex वाइफ को नहीं दिया सहारा, बोला- मैं क्या करूं?
दलजीत कौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब दूसरे पति ने उन्हें घर से निकाला और वो बेटे के साथ दर-दर भटक रही थीं, तब पहले पति शालीन ने एक बार भी उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की. एक्स वाइफ के इन आरोपों पर शालीन ने अब जवाब दिया है. 

Advertisement

शादी के बाद गोविंदा की भांजी की पहली दिवाली, ससुराल में पति संग मनाया जश्न, सजाया घर
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने ससुराल में पहले दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि आरती ने अपने घर को दीयों और फूलों से सजाया है. एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक पोज भी दिए.

दिवाली पर जश्न में डूबीं परिणीति, ससुराल में जलाए दीये-सजाया घर, पत्नी पर दिल हारे पति राघव
परिणीति चोपड़ा ससुराल में दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हैं. उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. 

'मेरे पटाखे को हैप्पी दिवाली', पत्नी सोनाक्षी संग रोमांटिक हुए जहीर, एक्ट्रेस बोलीं- घर में...
बी टाउन की डीवा सोनाक्षी सिन्हा भी शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. दिवाली के खास मौके पर सोनाक्षी पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक होती नजर आईं. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार बैठे. 

दिवाली क्लैश बदलेगा कार्तिक के करियर की दिशा, पहली बार टॉप स्टार से टक्कर, इससे पहले सॉलिड है रिकॉर्ड 
ये दिवाली कार्तिक के पास वो मौका लेकर आई है, जो इंडस्ट्री में उनके सफर को एक नए मुकाम पर ले जा सकता है. 'भूल भुलैया 3' के साथ ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' थिएटर्स में क्लैश होने जा रही है. कार्तिक की फिल्म चल निकली, तो उनका स्टारडम भी सॉलिड हो जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement