कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन की मांग फरीदकोट के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने की है. इस फिल्म पर खालसा ने बड़े आरोप लगाए हैं. वहीं श्रेयस तलपड़े की मौत की झूठी खबरें फैलने से एक्टर परेशान हैं. ऐसे में उन्हें अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ा. फिल्म रैप में पढ़िए मंगलवार के दिन की बड़ी खबरें.
कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में आ गई हैं. फरीदकोट के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि फिल्म 'इमरजेंसी' सिख समुदाय को गलत तरह से दिखा रही है, जिसकी वजह से समाज में उनके खिलाफ नफरत फैल सकती है.
श्रेयस तलपड़े ने बताया कि उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें झूठी हैं. वो स्वस्थ और खुश हैं. ट्रोल्स से उनकी सिंपल रिक्वेस्ट है- प्लीज बंद करो. ऐसा मजाक किसी के साथ मत करो. मैं नहीं चाहता ऐसा कुछ कभी आपके साथ हो, इसलिए सेंसिटिव बनिए. दूसरों की फीलिंग्स की ठेस पहुंचाकर लाइक्स और व्यूज बटोरना ठीक नहीं.
नन्हे बेटे अकाय का पहला रक्षाबंधन, वामिका ने भाई को बांधी राखी, अनुष्का ने दिखाई झलक
इस सेलिब्रेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. रेड सूट में सजी धजी आरती स्टनिंग लगीं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय का इस बार पहला रक्षाबंधन था. नन्हे अकाय ने अपनी प्यारी बहन वामिका के साथ खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया.
गोविंदा के बेटे को आरती ने बांधी राखी, मामी ने किया वेलकम, भूलीं कड़वाहट
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शादी के बाद अपनी पहली राखी धूमधाम से मनाई. अपने सभी भाइयों की कलाई पर एक्ट्रेस ने राखी बांधी. इस सेलिब्रेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. रेड सूट में सजी धजी आरती स्टनिंग लगीं.
मांग में सिंदूर-लाल जोड़े में दुल्हन बनी 'तारक मेहता की सोनू', चौंके फैंस- शादी कब हुई?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभा चुकीं झील मेहता दुल्हन बनी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. झील ने एक वीडियो शेयर की जहां वो मांग में सिंदूर लगाए और लाल शादी का जोड़ा पहने दिखीं. उन्हें देख फैंस हैरान रह गए.