scorecardresearch
 

Film Wrap: Katrina संग राजस्थान निकले Vicky Kaushal, जल्द होगी अंकिता लोखंडे की शादी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और कपल शादी के लिए राजस्थान को रवाना भी हो चुके हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और कपल शादी के लिए राजस्थान को रवाना भी हो चुके हैं. 

Katrina संग राजस्थान निकले Vicky Kaushal, दो दिन बाद लेंगे सात फेरे

दो दिन बाद घोड़ी चढ़ने को तैयार व‍िक्की एयरपोर्ट पर पैपराजी को मुस्कुराते हुए रिस्पॉन्ड करते नजर आए. उनकी ये मुस्कान बता रही है कि एक्टर अपनी जिंदगी के इस खास दिन के लिए कितने खुश हैं.

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया प्री वेडिंग सेरेमनी का खूबसूरत सा वीडियो, विक्की संग जल्द लेंगी फेरे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीवेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हवन से होती है. इसके बाद अंकिता के सिर पर मुण्डावर बांधता है. फिर विक्की जैन दिखते हैं. दोनों ही कपल को काफी सुकून से शादी के रीति रिवाज को निभाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पंडित जी शादी की पूजा कराते दिख रहे हैं.

Kareena को पति Saif से मिला ये खास तोहफा, एक्ट्रेस बोलीं 'ऐसे पति से प्यार करो'

Advertisement

सैफ ने करीना को ब्लू पंप हील्स गिफ्ट किए हैं. ये हील्स करीना को बहुत पसंद आए, जिसे वे लोगों के साथ शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पंप हील्स की फोटो शेयर कर सैफ के लिए स्पेशल नोट लिखा है.

Pak एक्टर Fawad Khan ने 40वें बर्थडे पर गाया Kishore Kumar का गाना, यॉट पर झूमते आए नजर

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फवाद खान यॉट पर दोस्तों संग अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फवाद अपने बर्थडे के मौके पर किशोर कुमार का पॉपुलर सॉन्ग 'दिलबर मेरे कब तक मुझे....' गा रहे हैं और उनके साथ मौजूद उनके दोस्त एक्टर के गाने को खूब एन्जॉय करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

फिल्म का '83 देशभक्ति वाला ट्रैक 'लहरा दो' हुआ रिलीज, गाने में दिखा जीत का जुनून

83 में रणवीर सिंह को कपिल देव की भूमिका में दिखाया जाएगा जो भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है. यह गाना अपने आप में एक इमोशनल राइड है जो आपको टीम इंडिया की भावनाओं और ’83 के क्रिकेट विश्व कप के माध्यम से उनकी यात्रा से रूबरू करवाएगा.

 

Advertisement
Advertisement