
करीना कपूर और सैफ अली खान का एक-दूसरे के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. शादी से पहले और शादी के बाद भी कपल, एक दूसरे को खुश रखने के लिए हर मुमकिन तरीके अपनाते हैं. हाल ही में सैफ ने अपनी पत्नी करीना को उनके पसंद का बेहतरीन तोहफा दिया है, जिसे देख करीना की बांछे खिल गई हैं.
सैफ ने करीना को ब्लू पंप हील्स गिफ्ट किए हैं. ये हील्स करीना को बहुत पसंद आए, जिसे वे लोगों के साथ शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पंप हील्स की फोटो शेयर कर सैफ के लिए रोमांटिक नोट लिखा 'जब आपका पति आपके लिए बेस्ट पेयर तोहफे में देता है, उस पति से खूब प्यार करो.' जब पत्नी को उसकी चहेती चीज मिल जाए, तो पति पर प्यार तो बरसेगा ही. करीना ने इन हील्स को पहनकर फोटो शेयर की है.
शादी से पहले विक्की के घर सफेद साड़ी में पहुंचीं कटरीना, जानें कितनी है कीमत

मालदीव में मनाया सैफ का बर्थडे
फुटवियर की शौकीन करीना के लिए इससे बेहतर गिफ्ट और क्या हो सकता था. सैफ और करीना, दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. कपल ने कुछ समय पहले मालदीव में फैमिली वेकेशन एंजॉय किया था. एक बार सैफ के बर्थडे पर और दूसरी बार करीना के जन्मदिन पर. करीना ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें भी साझा की थी, जो उनके ड्रीम हॉलीडे की खूबसूरती बयां करने के लिए काफी था.
Katrina-Vicky की शादी में सलमान खान की खास हेल्प, बॉडीगार्ड शेरा ने लिया सिक्योरिटी का जिम्मा
ये है दोनों की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट पर करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाया. उनकी आने वाली फिल्मों में आदिपुरुष और विक्रम वेधा शामिल है.