एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान रवाना हो गए हैं. विक्की को अपने गार्ड्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दो दिन बाद घोड़ी चढ़ने को तैयार विक्की एयरपोर्ट पर पैपराजी को मुस्कुराते हुए रिस्पॉन्ड करते नजर आए. उनकी ये मुस्कान बता रही है कि एक्टर अपनी जिंदगी के इस खास दिन के लिए कितने खुश हैं. दूसरी ओर कटरीना भी अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर देखीं गईं.
विक्की ने पैपराजी की तरह हैंड वेव करते हुए उनका अभिवादन किया. इस दौरान उन्हें प्रिंटेड शर्ट और बेज कलर के पैंट्स में देखा गया. उन्होंने एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले एक बार पैपराजी को चेहरा दिखाया और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया. कटरीना अपनी मां के साथ राजस्थान के लिए निकल चुकी हैं.
Katrina-Vicky की शादी में सलमान खान की खास हेल्प, बॉडीगार्ड शेरा ने लिया सिक्योरिटी का जिम्मा
कटरीना का ट्रेडिशनल एयरपोर्ट लुक
एक्ट्रेस ने इंडियन ट्रेडिशनल लुक में ट्रैवल करना प्रीफर किया है. उन्होंने मस्टर्ड कलर का हेवी वर्क शरारा पहना था. चेहरे पर ग्लो और होंठों पर मुस्कान लिए, कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कटरीना को ट्रेडिशनल गेटअप में एयरपोर्ट पर देखा गया है. पैपराजी के कई बार पुकारने भी भी कटरीना बिना नाराज हुए उनकी तरफ देखकर उन्हें पोज भी दिया.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: मेहमानों के लिए बुक VVIP टेंट, 1 रात का किराया 70 हजार
9 दिसंबर को शाही शादी
कटरीना और विक्की से पहले, सोमवार दोपहर को कटरीना की फैमिली राजस्थान रवाना हुई थी. उनकी बहनें और भाई शादी के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. परिवार के अलावा कुछ खास गेस्ट का भी आना शुरू हो चुका है. दोनों स्टार कपल 9 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. इससे पहले 7 और 8 दिसंबर को प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होंगी. शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है. सख्त पहरेदारी और मेहमान नवाजी का पूरा इंतजाम. गेस्ट को भी शादी में एंट्री के लिए सीक्रेट कोड दिए गए हैं. फोटो लीक ना हो इसके लिए फोन बैन किया गया है.