scorecardresearch
 

वाणी संग फवाद का रोमांस, विवाद का नहीं असर, रिलीज हुआ गाना 'खुदाया इश्क'

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म से फवाद की वापसी बॉलीवुड में हो रही है जिससे कई राजनेता खफा हैं. अब इन सभी विवादों के बीच फिल्म का नया गाना 'खुदाया इश्क' रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
वाणी कपूर, फवाद खान
वाणी कपूर, फवाद खान

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. जबसे फिल्म को अनाउंस किया गया है, तभी से इसपर विवाद चल रहा था. कई राजनेता एक्टर की वापसी पर सवाल उठा रहे थे. मगर उनके सपोर्ट में बॉलीवुड के कई एक्टर्स खड़े थे. अब इन्हीं सब विवादों के बीच 'अबीर गुलाल' का नया गाना रिलीज हो गया है. 

Advertisement

'अबीर गुलाल' का नया गाना 'खुदाया इश्क' हुआ रिलीज

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म का नया रोमांटिक गाना 'खुदाया इश्क' हाल ही में रिलीज हुआ. गाने में हमें वाणी और फवाद के किरदार के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई. साथ ही इसमें लंदन शहर के कुछ खूबसूरत और हसीन लोकेशन्स भी दिखाए गए जिसने गाने की टोन को भी एकदम परफेक्ट तरीके से सेट किया. पूरे गाने में दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आए जिसमें कुछ छोटे ट्विस्ट भी डाले गए.

देखें फवाद-वाणी की फिल्म का नया गाना 'खुदाया इश्क'

'खुदाया इश्क' गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. फवाद और वाणी की फिल्म को आरती एस. बगड़ी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लिसा हेडन, रिद्धी डोगरा, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और सोनी राजदान जैसे एक्टर्स भी शामिल है. उनकी फिल्म 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement

फवाद खान की वापसी पर बवाल, सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान करीब 9 सालों के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनकी वापसी से महाराष्ट्र के कई नेता भड़क गए थे. लेकिन फवाद को बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकारों से सपोर्ट मिल रहा है. कुछ दिनों पहले एक्टर की वापसी पर सनी देओल ने अपनी राय मीडिया के सामने रखी थी. उन्होंने कहा था कि वो इस मामले की पॉलिटिक्स में नहीं घुसकर सिर्फ इतना जानते हैं कि वो सभी एक्टर्स हैं जो दुनियाभर के लिए काम करते हैं. जिस तरह के हालात हैं, उनका मानना है कि हमें ग्लोबल रहने की जरूरत है. 

फवाद की वापसी पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी कमेंट किया था. उन्होंने कहा था, 'देखिए, मुझे इतना सब नहीं पता. मुझे सिर्फ ये पता है कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती और होनी भी नहीं चाहिए. क्योंकि यही एक चीज है, साथ में स्पोर्ट्स भी है और एक हमारी क्रिएटिव फील्ड है जहां पर क्रिएटिविटी आजादी की तरह आगे बढ़ती है. मैं उम्मीद करती हूं कि ये हर फील्ड में दिखे. इसके लिए कोई सरहद न हो.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement