scorecardresearch
 

Farah Khan ने उड़ाया करण जौहर की सी-थ्रू जैकेट का मजाक, बोलीं- बकवास नहीं सुन सकती, वीडियो

इस बार फराह खान ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह करण जौहर की सी-थ्रू जैकेट, पैंट्स में लटके 'नाडे़' और सनग्लासेस का मजाक उड़ाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
फराह खान, करण जौहर
फराह खान, करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण का उड़ाया फराह ने मजाक
  • कपड़ों से लेकर सनग्लासेस के लिए किया ट्रोल
  • मजेदार है वीडियो

इंडस्ट्री में अगर फैशन के मामले में कोई मेल पर्सनैलिटी नजर आती है तो वह कोई और नहीं, रणवीर सिंह और करण जौहर हैं. एयरपोर्ट लुक से लेकर फोटोशूट्स तक दोनों के काफी अतरंगी कपड़ों में हुए नजर आते हैं. आजकल रणवीर सिंह तो कम स्पॉट हो रहे हैं, लेकिन करण जौहर शोज और वीडियोज में काफी स्पॉट हो रहे हैं. कोरियोग्राफर फराह खान औऱ करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों की बॉन्डिंग सबमें अलग नजर आती है. फराह खान अक्सर करण जौहर के कपड़ों, सनग्लासेस और पैंट्स का मजाक भी उड़ाती दिखती हैं. ऐसे मजेदार वीडियोज फराह खान अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. 

फराह ने शेयर किया मजेदार वीडियो
इस बार फराह खान ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह करण जौहर की सी-थ्रू जैकेट, पैंट्स में लटके 'नाडे़' और सनग्लासेस का मजाक उड़ाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी इस वीडियो में करण जौहर और फराह खान के बीच हुई बातचीत को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. फराह खान सबसे पहले करण जौहर की जैकेट का मजाक उड़ाती हैं, जिसके जवाब में करण कहते हैं कि हां मैंने यह इसलिए पहना है, जिससे आप मेरे सोल और आत्मा को देख सकतें. 

Farah Khan से बोले Karan Johar- आप बेइज्जती कर रही हैं मेरी, क्या मेरी कोई इम्पॉर्टेंस नहीं?

इसके बाद फराह खान, करण जौहर की पैंट्स में लटके नाड़े का मजाक उड़ाती हैं. वह इंग्लिश एक्सेंट में इसे काफी अलग तरीके से बोलती हैं. तीसरा वार फराह खान, करण जौहर के सनग्लासेस पर करती हैं. सबसे पहले उनसे पूछती हैं कि यह सनग्लासेस किस ब्रैंड के हैं, जिसके जवाब में करण कहते हैं कि यह 'गूची' के हैं. धूप से यह मुझे बचाते हैं और स्टाइलिंग में भी चार चांद लगा रहे हैं. बस करण का इतना कहना देखिए और फराह खान का वीडियो बंद करना. फराह खान वीडियो बंद करते हुए कहती हैं कि ठीक है, हमें तुम्हारी और बकवास नहीं सुननी है. 

Advertisement

Karan Johar के 'गूची फोटोशूट' का Farah Khan ने उड़ाया मजाक- यह तो शुतुरमुर्ग आउटफिट है

फराह खान के इस वीडियो पर अबतक 23 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह खान और करण जौहर आजकल फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर साथ में काम कर रहे हैं. फराह खान फिल्म में कोरियोग्राफर हैं. वहीं, करण जौहर फिल्म का निर्देशन संभाल रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement