बॉलीवुड में सीरियल किसर के टैग से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी ने टाइगर 3 से अपनी नई पहचान बना ली है. अब एक्टर मोस्ट हैंडसम विलेन के तौर पर भी जाना जाने लगा है. एक्टर ने हाल ही में तेलुगु फिल्म OG साइन की है, जिसमें वो फेमस एक्टर पवन कल्याण के साथ एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभाने वाले हैं.
हमेशा कहा जाता है कि बॉलीवुड के वर्क कल्चर और साउथ इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों में जमीन आसमान का फर्क होता है. इमरान भी इसे महसूस कर पा रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने इस पर बात की और अपना ओपिनियन शेयर किया. इमरान ने खुलकर अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. इमरान ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी साउथ की फिल्में करेंगे.
साउथ में वक्त की कद्र करते हैं लोग
TOI को दिए इंटरव्यू में इमरान बोले- मुझे लगता है कि साउथ के फिल्म मेकर्स हमसे यानी हिंदी सिनेमा से कहीं अधिक डिसिप्लिन्ड हैं. वे अपनी फिल्म पर खर्च होने वाला हर पैसा स्क्रीन पर दिखाते हैं. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत जगह पैसा खर्च करते हैं, और आखिर में ये स्क्रीन पर दिखाई भी नहीं देता है. जब वीएफएक्स, स्केल और चॉइस ऑफ पाथ-ब्रेकिंग कहानियों की बात आती है तो उनकी फिल्मों में एक चालाकी झलकती है. इससे पहले कि हम उसकी बराबरी कर सकें, हमारे पास कुछ आधार हैं, जिसकी वजह से हम सिमट जाते हैं. जिस तरह से वे फिल्में बनाते हैं उससे हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
इसी के साथ इमरान ने साउथ इंडस्ट्री में काम करने को लेकर अपनी खुशी भी जताई. विलेन के रूप में इमरान को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं कभी साउथ इंडस्ट्री में एंटर भी कर पाऊंगा. उन्होंने फिल्म पर ज्यादा बात न करते हए इतना बताया कि कहानी बहुत अच्छी है, उतना ही उनका कैरेक्टर भी दमदार है. सुजीत बहुत आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर हैं. हम लोग साथ में कुछ बड़ा और एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कर रहे हैं.
रोमांटिक किरदारों से ऊब गए थे इमरान
इमरान ने करियर की शुरुआत एक चॉकलेट हीरो के तौर पर की थी. वो लगातार 15 साल तक इसी इमेज में बंध के रह गए. उन्होंने एक के बाद एक रोमांटिक फिल्में ही की. लेकिन फिर उन्होंने शांघांई और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में की, जहां उनके कैरेक्टर को ग्रे शेड में दिखाया गया. इस इमेज ब्रेक को लेकर एक्टर ने भी अपनी खुशी जताई और कहा- ऐसा खांचा ढूंढना मुश्किल भी होता है, क्योंकि ये फिर से आपको एक बॉक्स में बंद कर सकता है. मैं इतना ऊब गया था कि हर सेट पर जैसे स्लीपवॉक करता था.
इमरान बोले- ये सही मायने में एक बहुत बड़ा जाल है. हॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स भी शायद बॉन्ड जैसे किरदार करने से बचते हैं, क्योंकि कभी-कभी आप धीरे-धीरे बॉक्स में आ जाते हैं. वे कहते हैं कि यह आपके करियर के लिए नुकसानदायक है क्योंकि जब आप इससे बाहर आते हैं तो लोग आपको किसी और चीज के रूप में नहीं देखते हैं.
पवन कल्याण संग इमरान की फिल्म 'ओजी' में प्रियंका अरुल मोहन भी लीड रोल में होंगी. वहीं तमिल एक्टर अर्जुन दास भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 27 सितंबर 2024 को रिलीज की जाएगी.