scorecardresearch
 

Don 3: 11 मुल्कों की पुलिस कर रही जिसकी तलाश, मौत से खेलने आ गया है डॉन, टीजर रिलीज

बुधवार की सुबह फरहान ने सोशल मीडिया पर 'डॉन 3' का टीजर शेयर करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी. इस बार फिल्म में डॉन अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है. 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में रणवीर का शानदार लुक देखने को मिला. 

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

एक तरफ फैंस 'गदर 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में बड़ा धमाका कर दिया है. उन्होंने 'डॉन' फ्रेंचाइजी की 'डॉन 3' का ऑफिशियल ऐलान किया है. ये बात जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर पहुंच गया था. अब ये एक्साइटमेंट थमने वाला नहीं है, क्योंकि 'डॉन 3' का टीजर सामने आ चुका है. 

'डॉन 3' का टीजर रिलीज 
बुधवार की सुबह फरहान ने सोशल मीडिया पर 'डॉन 3' का टीजर शेयर करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी. इस बार फिल्म में डॉन अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है. 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में एक्टर का शानदार लुक देखने को मिला. 

टीजर में 'डॉन' बने रणवीर एक खूबसूरत और बड़ी सी बिल्डिंग में चेयर पर टशन में बैठे दिख रहे हैं. पीछे से दमदार वॉयस ओवर चल रहा है. जिसमें कहा गया- शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब. उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है.

Advertisement

इन पावरफुल लाइन्स के साथ रणवीर 'डॉन' के किरदार में डूबे दिखे. टीजर के अंत में जब वो पैर से जलते हुए लाइटर को उठाते हैं, सीन देख कर लगा कि इसका ट्रेलर भी काफी धमाकेदार होने वाला है. 

फैंस को खलेगी शाहरुख की कमी 
डॉन' और 'डॉन 2' शाहरुख खान की सफल फिल्मों में से थीं. फैंस काफी लंबे से इस फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. दर्शकों की इच्छा पूरी करते हुए फरहान ने 'डॉन 3' बनानी शुरू की. उन्होंने शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाई थी, लेकिन 'पठान' की सक्सेस के बाद किंग खान सिर्फ बड़ी एक्शन फिल्में करना चाहते हैं. 

यही वजह है कि एक्टर ने 'डॉन 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. शाहरुख के बाद फिल्म के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया. टीजर में वो अच्छा परफॉर्म करते दिखे. अब देखना होगा कि फिल्म में रणवीर क्या कमाल करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement