scorecardresearch
 

जब दिव्या भारती के स्क्रीन पर आते ही गिर गया था थिएटर का पर्दा

दिव्या भारती ने साल 1990 में तेलुगू फिल्म बॉबली राजा से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1990 और 1991 में दिव्या भारती ने पांच तमिल-तेलुगू फिल्मों में काम किया जिसके बाद 1992 में उन्होंने फिल्म विश्वात्मा से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया.

Advertisement
X
दिव्या भारती
दिव्या भारती

दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती का बॉलीवुड करियर हालांकि बहुत लंबा तो नहीं था लेकिन जितनी वक्त वह हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहीं उतने वक्त में उन्होंने बेहिसाब लोकप्रियता हासिल की. 25 फरवरी साल 1974 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में जन्मीं दिव्या के पिता का नाम ओम प्रकाश भारती और मां का नाम मीता भारती था. कम लोग जानते हैं कि दिव्या भारती हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी में भी महारथी थीं.

दिव्या भारती ने साल 1990 में तेलुगू फिल्म बॉबली राजा से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1990 और 1991 में दिव्या भारती ने पांच तमिल-तेलुगू फिल्मों में काम किया जिसके बाद 1992 में उन्होंने फिल्म विश्वात्मा से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. दिव्या भारती ने महज 12 साल की उम्र में सिनेमा जगत में काम करना शुरू कर दिया. हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में देने वाली दिव्या की मौत आज भी एक राज है.

साल 1992 में तीन लगातार ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने के बाद साल 1993 में अचानक रहस्यमई ढंग से दिव्या भारती की मौत हो गई थी. तब वह सिर्फ 19 साल की थीं. रात के लगभग 11 एक रोज वह मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर पड़ीं. मौत के बाद उनकी उन सभी फिल्मों को उनके जैसी दिखने वाली किसी अभिनेत्री के साथ शूट किया गया. हालांकि अब तक उनकी मौत की वजह एक रहस्य ही है.

Advertisement

जब अपने आप गिर गया थिएटर का पर्दा

एक्ट्रेस आएशा जुल्का ने एक बार दिव्या भारती की मौत से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में आएशा जुल्का ने बताया, "दिव्या की मौत के बाद एक बड़ी अजीब बात हुई. कुछ महीनों बाद हम 'रंग' का ट्रायल देखने गये फ़िल्म सिटी. जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आईं तो स्क्रीन ही गिर गया. हमारे लिए वो अजीब था." इस किस्से से सभी को काफी हद तक डरा दिया था. हालांकि ये एक संयोग था या कुछ और इस पर खास चर्चा नहीं हुई.

 

Advertisement
Advertisement