पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर देर रात एयरस्ट्राइक कर दी है. दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई (बुधवार) को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए थे. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने दो वीडियो शेयर करके बताया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और जंग के हालातों में देश की जनता को खुद को कैसे सुरक्षित रखना चाहिए.
मॉक ड्रिल में इन बातों का रखें ध्यान
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकीं खुशबू पाटनी ने लोगों से अपील की है कि वो मॉक ड्रिल के दौरान बिल्कुल भी पैनिक न करें. उन्होंने ये भी बताया कि हवाई हमले के सायरन सुनने के बाद क्या करना चाहिए. खुशबू बोलीं- पैनिक नहीं होना है. दुनिया के सारे देश मॉक ड्रिल जानते हैं और इसकी प्रैक्टिस करते हैं. लोगों का काम लड़ना नहीं है, बल्कि खुद को बचाना है. अगर ये कर पाते हैं तो वैसे ही दुश्मन का काम कम हो जाता है. हमें बस रिहर्सल करनी है. हमें बस तैयारी करनी है. वो तैयारी कुछ भी हो सकती है.
खुशबू ने आगे बताया- मॉक ड्रिल का मतलब वो होता है, जो चीज हुई नहीं है, लेकिन हमें सोचना है कि हो गई है और अगर हो जाए तो क्या करना चाहिए? खुशबू ने आगे मॉक ड्रिल के बारे में बताया- हवा से एक तरह की आवाज आती है और हर आवाज का एक मतलब होता है कि आपको कवर लेना है या फिर आपके लिए चीजें क्लियर हैं.
अगर कोई अटैक होता है तो आप खुद को कैसे बचाएंगे?
एक दूसरे वीडियो में खुशबू ने बताया कि सायरन की आवाज सुनने पर आपको खुद को बचाने की कोशिश करनी होती है, क्योंकि इसका मतलब होता है कि एयरस्ट्राइक होने वाली है. इसलिए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. अगर आप घर पर हैं तो ग्राउंड फ्लोर पर रहें और ऐसे कमरों में जाएं, जो बहुत मजबूत हो. अगर घर में बेसमेंट या फिर अंडरग्राउंड पार्किंग है तो इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि ये नेचुरल बंकर्स होते हैं.
अगर बाहर हैं तो बड़ी बिल्डिंग्स और भीड़ वाली जगहों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि एयरस्ट्राइक ऐसी जगहों पर ही होती है. अगर आप कहीं ग्राउंड पर हो तो जमीन पर लेट जाना चाहिए.
ब्लैकआउट ड्रिल्स क्या होते हैं?
खुशबू ने बताया कि इस दौरान घरों की सभी लाइटें बंद कर देनी चाहिए और अपनी खिड़कियों को पर्दे से ढक देना चाहिए. लाइट घर से बाहर नहीं जानी चाहिए. इस दौरान घर में लोग अपनी सहूलियत के लिए फ्लैश लाइट यूज कर सकते हैं.
अपना घर छोड़ने की जरूरत पड़े तो क्या करें? खुशबू बोलीं- अगर एयरस्ट्राइक में आपके घर के आसपास की बिल्डिंग डैमेज हो गई है तो आपको अपना घर भी छोड़ देना चाहिए. घर छोड़ते वक्त खास रास्ते देखने चाहिए. छोटा बैग तैयार रखना चाहिए. घर छोड़ते वक्त अपना जरूरी सामान अपने साथ लेकर निकलें. बैग में पानी की बोतल, नकद, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, खाने-पीने की चीजें, जरूरी दस्तावेज, चिकित्सा किट और बैटरी बैंक जैसी दूसरी चीजें शामिल रखें. खुशबू ने यह भी बताया कि ऐसे हालात में बच्चों को बड़ों की बात मानने की सलाह दी जानी चाहिए . उन्होंने इस दौरान सभी को एक साथ रहने की सलाह दी.