बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. दिशा सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने फैंस से काफी कनेक्टेड भी रहती हैं. हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दिशा ने शेयर की बिकिनी में तस्वीर
दिशा कि तस्वीर की बात करें तो, तस्वीर के बैकग्राउंड में एक सुंदर नजारा दिख रहा है. जो कि समुंदर के किनारे का है. तस्वीर में दिशा ब्लू कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. साथ में वे धूूप का आनंद ले रही हैं. तस्वीर देखकर लगता है दिशा को बीच साइड और नेचर से काफी प्यार है. फोटो शेयर करते हुए दिशा ने एक पेड़ का इमोटिकॉन शेयर किया.
दिशा के बिकिनी पिक्चर की बात करें तो, वे अक्सर अपने वेकेशन से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों में फैंस कमेंटस द्वारा खूब प्यार देते हैं. उनकी इस तस्वीर में भी लोगों ने खूब प्यार दिया. जहां एक यूजर ने आग वाली इमोटिकॉन बनाई, तो दूसरे यूजर ने हार्ट रियेक्ट किया. दिशा और टाइगर के रिश्ते की बात करें तो, कपल अपने रिलेशन को लेकर काफी समय से चर्चा में है. हालांकि दोनों स्टार्स ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, पर उनके पोस्ट्स उनके रिश्ते की सच्चाई बयां करती है. अकसर दोनों को इवेंट्स में साथ देखा जाता है.
दिशा पाटनी वर्क फ्रंट
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करे तो, वे जल्द ही फिल्म राधे में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म में दिशा सलमान के साथ रोमांस करती दिखेंगी. बता दें की फिल्म प्रभुदेवा की डायरेक्शन में बन रही है. इस फिम में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभांएगे.