पंजाबी म्यूजिक में इस समय एक ही ऐसा सिंगर मौजूद है जो अपने नाम का डंका दुनिया के हर कोने में बजा रहा है. शायद आपको सोचना नहीं पड़ा होगा कि उसका क्या नाम है. हम बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ की जो इस समय हर तरफ छाए हुए हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में उनके गानों का क्रेज इस समय कई गुना ज्यादा है. वो जिस शहर में जाते हैं, वहां लोगों का प्यार बटोरते हैं. दिलजीत के गई गाने हैं जो लोगों को बेहद पसंद है. लोग उनके गानों को सुनने के लिए उनके कॉन्सर्ट्स में भी जाया करते हैं.
दिलजीत ने अपना नया गाना 'डॉन' रिलीज किया है जिसमें उनके अलावा एक और खास आवाज हमें सुनने को मिली है. उनका गाना कई बातों को बिना किसी का नाम लिए बयां करता है. उन्होंने अपने गाने में कई मुद्दों को टारगेट किया है जिसके कारण वो पिछले कुछ समय से सुर्खियों में चल रहे हैं.
दिलजीत का नया गाना 'डॉन'
हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले गाने 'डॉन' का एक छोटा टीजर रिलीज किया था. टीजर में हमें बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की आवाज सुनने मिली थी. ऐसा लगने लगा था कि शायद शाहरुख उनके गाने में डॉन बनकर आ सकते हैं. अब गाना ऑफिशियली रिलीज हो चुका है, तो क्या सच में शाहरुख इस गाने में डॉन बने हैं? तो जवाब है, नहीं. शाहरुख ने दिलजीत के गाने में सिर्फ एक छोटा सा नरेशन दिया है जो दिलजीत के अबतक के दो साल के सफर को बयां करता है.
देखें दिलजीत का नया गाना 'डॉन'
दिलजीत इस पूरे गाने में अपने पिछले दो साल के सफर को दिखाते हैं जहां उन्होंने कई बड़े काम और कीर्तिमान हासिल किए हैं. उन्होंने हर देश के शहर में जाकर कॉन्सर्ट करने से लेकर, हर बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट के साथ कोलैब किया. दिलजीत ने हॉलीवुड सिंगर सिया के साथ भी गाना बनाया. वो फेमस हॉलीवुड लेट नाइट शो 'द टुनाइट लेट नाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' में भी पहुंचे थे. दिलजीत ने अपने एक कॉन्सर्ट में पूरी दुनिया को अपनी मां से भी मिलवाया था. इस गाने के एक शॉट में हम रैपर बादशाह की भी झलक देख सकते हैं. गाने में वो बस चंद लम्हों के लिए ही आए थे.
गाने में दिलजीत ने किसपर साधा निशाना?
दिलजीत ने अपने गाने में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें नहीं फर्क बोलता कि दुनिया उनके बारे में क्या कहती है. उन्हें सिर्फ अपनी मां को जवाब देना है. गाने में उन्होंने ये भी कहा है कि वो दुनिया के हर स्टेज पर परफॉर्म करना चाहते हैं. गाने के बीच में शाहरुख एक लाइन भी बोलते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया उनकी मां को नहीं जानती.
दिलजीत इन दिनों बड़ी मुश्किलों में फंसे हुए हैं. उन्हें चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग से एक नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उन्होंने अपनी एडवाइजरी में उनसे अपील की है कि वो अपने कॉन्सर्ट में कोई शराब से संबंधित गाना ना गाएं क्योंकि उससे युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ता है. ये पहली बार नहीं हुआ है जब दिलजीत को उनके 'दिल-यू-मिनाटी टूर' के दौरान ऐसी एडवाइजरी मिली है.
उन्हें इससे पहले हैदराबाद और इंदौर में भी उन्हें इसी तरह की एडवाइजरी मिली थी. अब दिलजीत का ये गाना अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से ठीक पहले आना इस बात का संकेत दे रहा है कि उन्हें मिल रही एडवाइजरी से कोई खास फर्क नहीं पड़ता.