'गदर 2' से बॉलीवुड में धमाका मचाने वाले सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस और सेलेब्स के साथ-साथ घरवालों से भी प्यारी बर्थडे विशेज मिली हैं. सनी के छोटे भाई बॉबी देओल ने घर में भांगड़ा करते हुए फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में धर्मेंद्र के घर के अंदर की झलक देखने को मिलेगी.
बॉबी ने शेयर की फोटोज
तस्वीरों में बॉबी देओल ने ब्लैक शर्ट पहनी है तो वहीं सनी देओल व्हाइट शर्ट में हैं. उनके बैकग्राउंड में लाइट ब्राउन कलर का सोफा रखा है, जिसपर परिवार के सदस्य बैठे हुए हैं. इसके अलावा एक खूबसूरत लैम्प लाइट लटकी हुई भी देखी जा सकती है. गोल्डन येलो कलर की डेकोरेशन वाला ये घर काफी कमाल का है.
फोटोज में नाचते हुए दोनों भाइयों की खुशी भी देखने लायक है. इसके अलावा दोनों एक दूसरे को गले लगाते भी नजर आ रहे हैं. अपनी पोस्ट में बॉबी देओल ने कैप्शन लिखा, 'लव यू भैया. हैप्पी बर्थडे.'
भाई के बारे में बात कर इमोशनल हुए बॉबी
कुछ दिन पहले भाई सनी देओल के बारे में बात करते हुए बॉबी देओल इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा था कि सनी उनके भाई नहीं बल्कि पिता समान हैं. एक्टर ने ये भी बताया था कि मुश्किल दिनों में सनी ने उन्हें अपने बेटे की तरह संभाला था. बॉबी देओल ने कहा कि सनी देओल उनसे उम्र में 10 साल बड़े हैं. ऐसे में उन्होंने हर तरीके से बड़प्पन दिखाया है. भले ही सनी देओल खुद पढ़ाई में अच्छे नहीं रहे, लेकिन वो हमेशा बॉबी देओल की पढ़ाई को लेकर चिंता में रहते थे.
बॉबी बोले, 'मैं सोचता था कि भाई अपनी पढ़ाई पर क्यों फोकस नहीं कर रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि भाई सोचते थे कि जिन-जिन चीजों में वो कमजोर रह गए, वहां मैं आगे निकलूं. लेकिन उस वक्त मुझे यह सब समझ नहीं आया. मैं सोचता रहता था कि ये मुझे हमेशा सलाह क्यों देते रहते हैं. आखिर वो मेरे भाई हैं, पिता तो नहीं. लेकिन मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरे पास एक ऐसा भाई है, जो मेरे लिए पिता समान रहा है.'
मुश्किल में याद करते हैं ये बात
बॉबी देओल ने आगे बताया कि बड़े भाई सनी देओल ने उन्हें क्या सलाह दी थी. उन्होंने कहा, 'मेरा भाई बड़े दिल वाला इंसान है, जिसने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. मुश्किल वक्त में मैं उनकी सलाह याद करता हूं. उन्होंने कहा था कि स्टारडम और फेम मिलने पर हम उसमें फंसे नहीं, बल्कि एक न्यूकमर की तरह शुरुआत करें और कड़ी मेहनत करें.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो बॉबी देओल जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना होंगी. वहीं सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं.