scorecardresearch
 

रेड लेटेक्स ड्रेस में 'तीखी मिर्ची' बनीं नजर आईं Deepika Padukone, शेयर किया फनी वीडियो

ड्रेस के साथ दीपिका ने गाढ़े मेहरून रंग की लिपस्टिक लगाई है. हैवी मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. इस आउटफिट के साथ दीपिका ने कोई जूलरी कैरी नहीं की है. पेंसिल हाई हील्स शूज के साथ दीपिका का लुक बेहद इन्टेंस नजर आ रहा है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेड लेटेक्स ड्रेस में नजर आईं दीपिका
  • मेहरून लिपस्टिक ने खींचा फैन्स का ध्यान

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका काफी कम एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इनकी आगामी फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें एक्ट्रेस, सिद्धांत चतुर्वेदी संग काफी इन्टिमेट सीन्स देती नजर आईं. फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आएंगी. अब एक्ट्रेस ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान का अपना लुक रिलीज किया है. दीपिका रेड लेटेक्स लेदर ड्रेस में नजर आईं. डीप नेक और स्ट्रिंग के साथ ड्रेस बॉडी में काफी फिट नजर आई. 

नजर आया दीपिका का इन्टेंस लुक

ड्रेस के साथ दीपिका ने गाढ़े मेहरून रंग की लिपस्टिक लगाई है. हैवी मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. इस आउटफिट के साथ दीपिका ने कोई जूलरी कैरी नहीं की है. पेंसिल हाई हील्स शूज के साथ दीपिका का लुक बेहद इन्टेंस नजर आ रहा है. फैन्स के बीच दीपिका के इस लुक की काफी चर्चा हो रही है. दर्शकों के बीच इनकी दीवानगी बखूबी देखी जा सकती है. दीपिका ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह फोटोशूट के दौरान मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

दीपिका की फिल्म की बात करें तो 'गहराइयां' के ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के कई किसिंग सीन्स हैं. दोनों की केमिस्ट्री के चर्चे भी हर तरफ हो रहे हैं. ऐसे में 'गहराइयां' का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स की तरह रणवीर सिंह भी बेहद उत्साहित हो गए हैं. रणवीर, पत्नी दीपिका की फिल्म का ट्रेलर देख खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भर-भरकर दीपिका और फिल्म की कास्ट और क्रू की तारीफ कर डाली है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने पूछा घर कब आ रहे हो? रणवीर ने दिया ये मजेदार जवाब

रणवीर सिंह ने लिखा, "मूडी, सेक्सी और इन्टेंस, Domestic noir ? मुझे साइन अप कर लो. मेरे सभी फेवरेट इसमें हैं. शकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, नसीर द लीजेंड और मेरी बेबी गर्ल तो Fazillion buxxx की तरह दिख रही हैं. इन सब में सबसे सेक्सी करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है."

 

Advertisement
Advertisement