तेलुगु सिनेमा के बड़े सुपरस्टार चिरंजीवी की पिछली फिल्म 'आचार्य' इसी साल आई थी. फिल्म में उनके साथ उनके बेटे, RRR स्टार राम चरण भी थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. साल की अपनी दूसरी रिलीज 'गॉडफादर' के लिए चिरंजीवी ने सलमान खान को एक खास रोल ऑफर किया.
सलमान के इस रोल को कहा तो कैमियो जा रहा है, लेकिन फिल्म देख चुके दर्शक जानते हैं कि उनका रोल अच्छा खासा है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जब 'गॉडफादर' के ट्रेलर में चिरंजीवी के साथ एक्शन में दिखे तो फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल बहुत बढ़ गया और अब ये फिल्म की शानदार कमाई करवा रहा है.
दशहरे के मौके पर, 5 अक्टूबर को रिलीज हुई 'गॉडफादर' को बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन पूरे हो चुके हैं और रविवार पांचवां दिन है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कमाई के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो बता रहे हैं कि 'गॉडफादर' बड़ी हिट होने वाली है. वहीं शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड फिल्म 'गुड बाय' बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो चल रही है. अमिताभ बच्चन भी फिल्म में बड़ी भूमिका में हैं.
100 करोड़ पार 'गॉडफादर'
सलमान खान और चिरंजीवी का कॉम्बो 'गॉडफादर' से थिएटर्स को जोरदार भीड़ दिला रहा है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसका सबसे बड़ा कमाल ये है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 ही दिन में 100 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. जिस हिसाब से फिल्म की कमाई चल रही है, उससे ये बिल्कुल संभव है कि रविवार की कमाई के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'गॉडफादर' का ग्रॉस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच जाए.
'गॉडफादर' ने शनिवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 9.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो शुक्रवार के 8.65 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 4 दिन में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. रविवार के लिए 'गॉडफादर' की एडवांस बुकिंग भी बढ़ी है और माना जा रहा है कि 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन 11 करोड़ के करीब हो सकता है.
'गुड बाय' कर रही संघर्ष
अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना की डेब्यू फिल्म 'गुड बाय' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म ने थिएटर्स में करीब 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दूसरे दिन 'गुड बाय' का कलेक्शन करीब 1.70 करोड़ रुपये रहा. यानी अमिताभ-रश्मिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है और पहले वीकेंड में फिल्म का 5 करोड़ रुपये कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है.
सलमान और चिरंजीवी की 'गॉडफादर' के लिए फैन्स जितने एक्साइटेड हैं, वो समझते हुए ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म एक हफ्ते में कितनी कमाई करती है. जबकि 'गुड बाय' को हिट होने के लिए बहुत तगड़ा संघर्ष करना होगा.