बिग बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार रिलीज हो गई है. मूवी को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन एक बात जिसने हर किसी को निराश किया है वो फिल्म की कहानी है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी मूवी ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या 2022 में आई बाकी फिल्मों की तरह पिटेगी, रविवार तक इसका खुलासा हो जाएगा. मूवी बिजनेस जानने से पहले बात करते हैं इसकी स्टारकास्ट की फीस के बारे में.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र के लीड हीरो रणबीर कपूर को सबसे ज्यादा फीस दी गई है. मूवी में वे शिव का रोल कर रहे हैं. उनका अस्त्रों से गहरा नाता है. वे अग्नि अस्त्र हैं. चर्चा है ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर को 20-25 करोड़ फीस दिए गई.
आलिया भट्ट
ब्रह्मास्त्र की लीडिंग लेडी आलिया भट्ट हैं. रणबीर और आलिया की साथ में ये पहली फिल्म है. उनके किरदार का नाम ईशा है. रिपोर्ट हैं कि आलिया ने इस फिल्म के लिए 10-12 करोड़ फीस ली है. मूवी में रणबीर-आलिया कपल बने हैं. ऑडियंस को फिल्म में रियल लाइफ कपल की लव स्टोरी खास जमी नहीं है.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मूवी में अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वे गुरु बने हैं. अमिताभ बच्चन के काम को सराहा जा रहा है. चर्चा है फिल्म के लिए बिग बी को 8-10 करोड़ फीस दी गई है.
नागार्जुन
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी फिल्म का हिस्सा हैं. फैंस नागार्जुन को फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. एक्टर को 9-11 करोड़ फीस दिए जाने की अटकलें हैं.
मौनी रॉय
टीवी की नागिन मौनी रॉय भी ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं. उनका रोल निगेटिव है. चर्चा है मौनी को फिल्म के लिए 3 करोड़ फीस दी गई है. मौनी के किरदार का नाम जुनून है जो कि ब्रह्मास्त्र हासिल करना चाहती है .
शाहरुख खान
ब्रह्मास्त्र का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है शाहरुख खान का कैमियो. सोशल मीडिया रिएक्शन के मुताबिक, शाहरुख का कैमियो बेस्ट है. सोशल मीडिया पर किंग खान के कैमियो की क्लिप वायरल हो रही है. हालांकि अभी उन्होंने कितनी फीस ली इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
अब ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है और फिल्म के पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू भी आपके सामने हैं. फीस के बारे में भी आपने जान लिया. तो क्या प्लान है, आप जा रहे हैं ये फिल्म देखने?