रणबीर कपूर और आलिया भट्ट् की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को फैंस के मिले जुले रिएक्शन मिले हैं. इस फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. कभी पैनडेमिक तो कभी शूटिंग में डिले की वजह से फिल्म लेट हुई. मूवी की रिलीज में देरी के लिए रणबीर भी जिम्मेदार रहे हैं.
क्यों नाराज हुए अयान मुखर्जी?
तभी तो इस बात पर अयान मुखर्जी अपने दोस्त रणबीर कपूर से नाराज भी हो गए थे. ब्रह्मास्त्र को बनने में 5 साल लगे हैं. हाल ही में अयान मुखर्जी ने खुलासा किया कि फिल्म रणबीर की वजह से लेट हुई है. इसके लिए वो रणबीर पर गुस्सा भी हुए थे. ईटाइम्स से बातचीत में अयान बोले- जब मैंने ब्रह्मास्त्र के लिए तैयारी करना शुरू किया. रणबीर कपूर को संजू का ऑफर मिल गया था. रणबीर को मेरे साथ ब्रह्मास्त्र के लिए तैयारी करनी थी. लेकिन रणबीर ने संजू पर काम करना बेहतर समझा. इस बात पर मैं काफी गुस्सा हुआ था. मैं खुश था कि वो राजू हिरानी संग काम कर रहे हैं लेकिन मेरे प्रोजेक्ट का क्या?
एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा क्या कह दिया कि छिड़ गया विवाद
कई बार टली ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट
अयान ने बताया कि मैं आभारी हूं कि रणबीर ने पहले राजू हिरानी की संजू पर काम शुरू किया क्योंकि संजू शूट होकर एडिट भी हो गई थी. लेकिन मैं तब भी ब्रह्मास्त्र के प्री-प्रोडक्शन में बिजी था. ब्रह्मास्त्र को पहले 2019 में रिलीज किया जाना था. पर फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी इसलिए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. बाद में मेकर्स ने 2020 रिलीज डेट तय की. अब 2020 में पैनडेमिक आ गया था. इसकी वजह से फिल्म डिले हुई. खबरें तो फिल्म को 2021 में भी रिलीज किए जाने की थी. मगर तब भी ये रिलीज नहीं हो पाई. अब आखिरकार मूवी को 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. इसके साउथ डब वर्जन को एसएस राजामौली ने प्रेजेंट किया है. इसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर दिखाया जा रहा है. देखना होगा मूवी को साउथ रीजन में कितनी सक्सेस मिलती है.