
बॉलीवुड के यंग स्टार कर्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' में एंट्री बहुत धमाकेदार रही थी. पहली 'भूल भुलैया' फिल्म के हीरो अक्षय कुमार की जगह दूसरी फिल्म में आए कार्तिक पर काफी तगड़ा प्रेशर था. मगर लॉकडाउन के जस्ट बाद वाले समय में कार्तिक ने उस समय की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट डिलीवर की थी. 'भूल भुलैया 2' के सुपरहिट होते ही जनता की नजरें इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म पर टिक गई थीं.
बुधवार को फाइनली 'भूल भुलैया 3' का टीजर आ गया है और इसमें वो सारे मसाले नजर आ रहे हैं जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को हिट बनाते हैं. इस फिल्म का थिएटर्स में जबरदस्त परफॉर्म करना कार्तिक के लिए बहुत जरूरी हो गया है. उनके लाइन-अप में ये ऐसी फिल्म लग रही है, जो उनके स्टारडम को वो पुश दे सकती है कि जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है.
स्टारडम की 'भूल भुलैया' में उलझे कार्तिक आर्यन
2018-19 में कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक तीन बड़ी हिट्स डिलीवर की थीं. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से उन्होंने अपने करियर में पहली बार इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का माइलस्टोन पार किया.
इसके बाद 'लुका छुप्पी' और 'पति पत्नी और वो' की लगातार जोरदार कामयाबी से, एक दशक का स्ट्रगल देखकर आए कार्तिक फाइनली एक कामयाब बॉलीवुड स्टार बन गए. लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले आई उनकी फिल्म 'लव आज कल' जरूर फ्लॉप हो गई. मगर लॉकडाउन के तुरंत बाद 'भूल भुलैया 2' ने 186 करोड़ के कलेक्शन के साथ कार्तिक को बड़ा स्टार बना दिया.

पिछले साल से डाउन हुआ ग्राफ
जनता के बीच सॉलिड पॉपुलैरिटी एन्जॉय करने वाले कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 2' की धुआंधार कामयाबी के बाद कम से एक एक और बड़ी हिट की बहुत सख्त जरूरत थी, जो उन्हें टॉप के स्टार्स में शामिल कर देती. मगर कार्तिक अभी भी इस फिल्म की तलाश ही कर रहे हैं.
2023 में उनकी पहली रिलीज 'शहजादा' बड़ी फ्लॉप साबित हुई. अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म का रीमेक होने के बावजूद कार्तिक की ये फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई. उनकी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ठीकठाक कलेक्शन के साथ फ्लॉप के टैग से तो बच निकली, मगर बड़ी हिट नहीं बन पाई.
'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन 77.55 करोड़ रहा, जो लॉकडाउन से पहले वाली उनकी तीनों हिट्स से कम है. कार्तिक के लिए सबसे बड़ा नुक्सान 'चंदू चैंपियन' का फ्लॉप होना रहा. 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर सिंह के साथ कार्तिक की इस फिल्म से थिएटर्स में बड़ा धमाका करने की उम्मीद थी. फिल्म को रिव्यूज भी दमदार मिले और ओटीटी पर इसे जमकर सराहना भी मिली. मगर बायोग्राफी वाला फॉर्मूला सुस्त पड़ने की वजह से ये फिल्म थिएटर्स में ऑडियंस को अपील नहीं कर पाई.

कार्तिक के स्टारडम को 'भूल भुलैया 2' के बाद जिस बड़ी हिट की जरूरत थी, अब उसे 'भूल भुलैया 3' ही पूरा कर सकती है. फिल्म का ट्रेलर जनता को अपील करने वाला लग रहा है. मंजुलिका के रोल में विद्या बालन की वापसी और दूसरी मंजुलिका के रोल में माधुरी दीक्षित की दिलचस्प एंट्री 'भूल भुलैया 3' को इंटरेस्टिंग बना रही है.
'सिंघम 3' जैसी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने जा रही 'भूल भुलैया 3' में इतना दम तो है ही कि अगर दर्शकों ने मौका दिया, तो ये फिल्म बड़ी हिट बन सकती है. बस अब ये देखना है कि दिवाली के दिन, 1 नवंबर को कार्तिक की फिल्म को जनता क्या रिस्पॉन्स देती है.