साल 1989 में भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था. यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म से भाग्यश्री घर-घर में पहचानी गई थीं. तीन दशक बाद एक्ट्रेस के बेटे अभिमन्यु दसानी ने फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से डेब्यू किया. अब बेटी अवंतिका दसानी इस लेगेसी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी.
बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अवंतिका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवंतिका दसानी जल्द ही रोहन सिप्पी की अनटाइटल्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म से डेब्यू करेंगी. यह जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. इस फिल्म में हुमा कुरैशी और परमब्रता चटोपाध्याय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सूत्र के हवाले से न्यूज18 को पता चला है कि इस समय प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मुंबई में इसे शूट किया जा रहा है.
सूत्र ने कहा कि कास्ट और क्रू ने नवंबर 2021 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. अवंतिका फिल्म में एक कॉम्प्लेक्स किरदार निभाती नजर आएंगी. स्टोरीलाइन में अवंतिका की एक बड़ी भूमिका है. अभी तक अवंतिका ने दमदार तरीके से परफॉर्म किया है. हुमा और परमब्रता को यह एक्टिंग स्किल्स में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. कहा यह भी जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की कोशिश में हैं.
इसी साल फिल्म के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज होगी. हाल ही में सिप्पी की वेब सीरीज 'आरण्यक' रिलीज हुई है. इसमें रवीना टंडन और परमब्रता नजर आए हैं. वेब सीरीज दिसंबर में रिलीज हुई और इसे क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
सोशल मीडिया पर अवंतिका काफी एक्टिव रहती हैं और पॉपुलैरिटी में इंडस्ट्री की कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट को यह खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ती नजर आती हैं. यहां तक कि अवंतिका अपनी मां भाग्यश्री से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं.