scorecardresearch
 

Box Office पर साउथ सिनेमा का बोलबाला, करोड़ों में हुई कमाई

बाहुबली देखने के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ सिनेमा तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने फैंस कमा लिये. फैंस के साथ फिल्म ने कमाई भी अच्छी की थी. फिल्म ने 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिये थे. 

Advertisement
X
प्रभास, अल्लू अर्जुन
प्रभास, अल्लू अर्जुन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन
  • फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई
  • बॉक्स ऑफिस पर चला साउथ सिनेमा का जादू

कुछ सालों से बॉलीवुड में साउथ फिल्मों का बोलबाला है. साउथ की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. इसका लेटेस्ट उदाहरण अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा है. पुष्पा के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. पुष्पा के प्रति के लोगों की दीवानगी इतनी बढ़ती जा रही है कि शो लगातार हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म अब तक 200 करोड़ का आंकाड़ा पार चुकी है.  ये तो बात हुई अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा की. आइये अब जानते हैं कि इससे पहले हिंदी भाषा में रिलीज हुई साउथ की फिल्मों ने कैसी कमाई की.

साउथ की फिल्मों के हिंदी वर्जन की कमाई:

1. बाहुबली द बिगनिंग
बाहुबली द बिगनिंग का हिंदी वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आया था. बाहुबली द बिगनिंग के वक्त भी अधिकतर सिनेमाघर हाउसफुल थे. फिल्म खत्म होने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल था कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. फिल्म के अंत ने लोगों को इसका दूसरा पार्ट देखने पर मजबूर किया. बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर 118.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं साउथ एक्ट्रेस Hamsa Nandini, Bald लुक में शेयर किया स्ट्रांग मैसेज

2. बाहुबली द कॉन्क्लूजन
बाहुबली देखने के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ सिनेमा तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने फैंस कमा लिये. फैंस के साथ फिल्म ने कमाई भी अच्छी की थी. बाहुबली द कॉन्क्लूजन ने 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिये थे. 

Advertisement

3. 2.0 
2.0 रजनीकांत की तमिल फिल्म का हिंदी वर्जन थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत की परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आई. इसलिये फिल्म ने 189.55 करोड़ की कमाई भी कर डाली. 

भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee के देसी अवतार ने जीता दिल, ब्लू साड़ी में दिखाईं अदाएं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

4. केजीएफ चैप्टर 1
केजीएफ चैप्टर 1 भी कमाई के मामले में किसी से कम नहीं है. इसके हिंदी वर्जन ने  44.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के लीड एक्टर यश थे, जिनकी फैन फॉलोइंग के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. 

अब देखते हैं कि आने वाले वक्त में साउथ की कौन सी फिल्में कमाई के ये सारे रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास रचेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement