scorecardresearch
 

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को नहीं 'पुष्पा 2' से टकराने का डर? एटली बोले 'अल्लू अर्जुन ने खुद दी है बधाई'

जिस तरह 'पुष्पा 2' बिजनेस कर रही है, किसी नई फिल्म का इसके सामने आना अपने आप में एक बड़ा रिस्क है. लेकिन 'जवान' डायरेक्टर एटली ये रिस्क उठाने जा रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर एटली की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसके हीरो वरुण धवन हैं.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, वरुण धवन
अल्लू अर्जुन, वरुण धवन

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' दिसंबर की शुरुआत में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म जमकर भीड़ जुटा रही है और इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म जल्द ही हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनने के लिए भी तैयार है. 

जिस तरह 'पुष्पा 2' बिजनेस कर रही है, किसी नई फिल्म का इसके सामने आना अपने आप में एक बड़ा रिस्क है. लेकिन 'जवान' डायरेक्टर एटली ये रिस्क उठाने जा रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर एटली की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसके हीरो वरुण धवन हैं. क्या एटली को बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से टकराने में डर नहीं लग रहा? फिल्ममेकर ने अब इस सवाल का जवाब दिया है. 

'इसे क्लैश ना कहें'
फिल्म के प्रमोट कर रहे एटली ने एक ताजा प्रेस मीट में कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट सब सोचकर प्लान की है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'ये एक ईकोसिस्टम है. मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम दिसंबर के चौथे हफ्ते में 'बेबी जॉन' रिलीज कर रहे हैं, उनकी फिल्म के सामने नहीं. इसे क्लैश ना कहें. यहां कोई कनफ्लिक्ट नहीं है. हमें पता है कि 'पुष्पा 2' अगस्त से दिसंबर में शिफ्ट हुई है, और हमने अपनी रिलीज क्रिसमस के करीब प्लान की है. हम सभी प्रोफेशनल हैं और हमें पता है इसे कैसे हैंडल करना है.' 

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने खुद दी शुभकामनाएं
एटली ने ये भी कहा कि अल्लू अर्जुन ने खुद आगे आकर उनसे और वरुण धवन से बात की है और उन्हें 'बेबी जॉन' के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 'उन्होंने फिल्म के लिए मुझे बधाई दी और वरुण से बात की. इस ईकोसिस्टम में बहुत प्यार और बहुत अच्छी दोस्ती है' एटली ने कहा. 

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1500 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली है. जबकि 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन 'स्त्री 2' को पछाड़कर सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने के लिए तैयार है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement