
सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने कर्मा पर एक पोस्ट शेयर किया है. अब वैसे तो उस पोस्ट में ऐसा कुछ खास नहीं है, लेकिन जिस समय पर उन्होंने इसे शेयर किया है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस सुशांत केस पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाह रही हैं. कम से कम सोशल मीडिया यूजर्स को तो यही लगता है. अथिया की ये पोस्ट वायरल हो गई है. इस पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
अथिया ने सुशांत केस पर किया रिएक्ट?
अथिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- आपको उस नुकसान का अंदाजा तब तक नहीं हो सकता जब तक आपके साथ भी वैसा ना हो. इसलिए मैं हमेशा यहां रहता हूं- कर्मा. अब अथिया की इन लाइनों का काफी गहरा मतलब है और इस पोस्ट का वायरल होना भी लाजिमी लग रहा है. कुछ दिन पहले ही अंकिता लोखंडे ने रिया की गिरफ्तारी पर रिएक्ट करते हुए इसे कर्मा बताया था. सिर्फ यही नहीं उन्होंने एक और पोस्ट के जरिए रिया पर कई तरह के सवाल भी दाग दिए थे. उसके बाद रिया की दोस्त शिबानी ने भी अंकिता पर निशाना साधते हुए उन्हें दो मिनट की फेम लेने वाला बता दिया था.

फैन्स के बीच पोस्ट वायरल
अब इस बीच अथिया का ये पोस्ट इशारा कर रहा है कि वे भी इस मामले पर रिएक्ट कर रही हैं. उन्हें भी अहसास है कि ऐसे संवेदनशील मामले में जब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है, तब कई लोगों की जिंदगी इससे प्रभावित हो जाती है. ऐसे में फैन्स इस समय अथिया की इस पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं, बस फर्क इतना है कि हर कोई इसका मतलब अपने मुताबिक निकाल रहा है.
सुशांत केस की बात करें तो रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक जेल में रही रहना है. एनसीबी ने ड्रग मामले में उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रिया का भाई शोविक भी इस विवाद में बुरी तरफ फंस चुका है.