Arijit Singh Birthday: सिंगिंग की दुनिया में अरिजीत सिंह का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. अरिजीत ने कम समय में ही अपनी गायिकी और रुहानी आवाज से फैंस को अपना मुरीद बना दिया है. अपने सरल स्वभाव की वजह से भी अरिजीत सिंह लोगों के चहेते हैं. एक बॉलीवुड सुपरस्टार भी अरिजीत सिंह के बहुत बड़े फैन हैं और वे अरिजीत को सुनने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं. आइये सिंगर के जन्मदिन के दिन जानते हैं उनके इस खास फैन के बारे में.
खास मौके के लिए साथ आए थे आमिर-अरिजीत
अरिजीत सिंह का ये फैन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हैं. आमिर खान कई बार अरिजीत की तारीफ करते नजर आए हैं. दरअसल ये बात सामने तब आई जब आमिर और अरिजीत कोविड-19 फंडराइजर के लिए विश्वनाथ आनंद के साथ चेस खेल रहे थे. कोविड सेलिब्रिटी एडिशन में मैच खत्म होने के बाद साइनआउट होने वाला था उस दौरान सभी को कुछ बोलना था. जब अरिजीत की बारी आई तो उन्होंने जैसे कुछ बोलना शुरू किया आमिर खान ने बीच में ही उन्हें इंटरप्ट कर दिया.
बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं आमिर खान की बेटी आयरा, दोस्तों संग की मस्ती
आमिर ने कहा- 'ऐसे नहीं चलेगा, ऐसे नहीं चलेगा'. इसपर अरिजीत ने हंसते हुए पूछा- फिर कैसे चलेगा? इसपर आमिर ने कहा- 'एक-दो लाइन गाकर सुनाओ यार'. फिर अरिजीत भी समझ गए कि बिना गाने काम चलने वाला नहीं है क्योंकि आमिर उनका पीछा नहीं छोड़ने वाले. सिंगर ने फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट से पूछा कि कौन सा सॉन्ग वे सुनना चाहते हैं. तब आमिर ने अरिजीत को उस गाने का नाम बताया जो उनका फेवरेट है.
'लुका छुप्पी बहुत हुई सामने आ जा ना', मां पर लिखी प्रसून जोशी की कविताएं
अरिजीत का गाना सुन आमिर ने कहा वाह
आमिर ने अरिजीत को 'ऐ दिल है मुश्किल' गाने को कहा. इसके बाद अरिजीत ने गिटार के साथ ये गाना सुनाया. आमिर तो अरिजीत का गाना सुनकर वाह-वाह करते नजर आए. आमिर ने अरिजीत के बारे में बात करते हुए कहा था- ''ये अद्भुत है. ये अद्भुत सिंगर है. ये बहुत खास सिंगर है. मैंने काफी वक्त तक अरिजीत को गाते हुए सुना है और ये बंदा मेरा दिल जीत लेता है. तो मैं सबकुछ छोड़कर एकदम स्टेज के आगे बैठ जाता हूं कि ये चांस दोबारा मिले, कब मिले. अपुन सुनते हैं भाई.'' आमिर खान इंडस्ट्री में जिसकी भी रिस्पेक्ट करते हैं दिल से करते हैं. वे दिलीप कुमार के अभिनय के बहुत बड़े मुरीद रहे हैं.