Kangana Ranaut Show Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) हमेशा चर्चा में रहता है. शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट जजमेंट डे के दिन अपने आप को सेफ रखने के लिए अपने अतीत से जुड़े कुछ ट्रॉमा या बैड इंसिडेंट्स के बारे में बात करनी पड़ती है. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने एक बार फिर से अपने जीवन से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया है. उनका किस्सा सुन कंगना रनौत और बाकी कंटेस्टेंट काफी इमोशनल नजर आए. खुद मुनव्वर भी ये किस्सा सुनाते हुए रोने लग गए.
किस्सा सुनाते हुए रो दिए मुनव्वर
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे मुनव्वर अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए रोने लग जाते हैं. वे कहते हैं- मैंने ये चीजें कभी किसी से शेयर नहीं की. मैं सिर्फ 6 साल का था. ये ऐसा था कि... बहुत क्लोज फैमिली होती है और कभी-कभी... साइशा इस दौरान रो रही थीं जबकी प्रिंस नरूला ने उन्हें दिलासा दिया. कंगना भी मुनव्वर के बारे में सुनकर दुखी नजर आईं.
इसके बाद मुनव्वर ने आगे आपने आंसू थामते हुए कहा- मुझे उस वक्त नहीं समझ आता था और 4-5 साल तक वो लगातार चलता रहा. चौथे साल वो चीजें एक बार बहुत एक्स्ट्रीम हो गईं. ये कहते हुए मुनव्वर फिर रोने लगे. फिर साइशा और प्रिंस ने उन्हें थामा और हग किया. सभी कंटेस्टेंट की आंखें नम नजर आईं. अब मुनव्वर फारुकी के साथ बचपन में ऐसा क्या हुआ था कि कॉमेडियन को इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये राज को अपकमिंग एपिसोड में ही खुलेगा.
Jasmin Bhasin की पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की रिलीज डेट का ऐलान, गिप्पी ग्रेवाल की बनी हैं हीरोइन
करण कुंद्रा हैं जेलर
बता दें कि इससे पहले भी मुनव्वर ने अपनी मां के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि बचपन में उनकी मां ने एसिड ले लिया था और वे उसके कुछ दिन पहले से कुछ खा नहीं रही थीं. उनके ऊपर कर्ज भी था और घर की माली हालत ठीक नहीं थी. उस दिन भी मुनव्वर का किस्सा सुनकर कंगना की आंख से आंसू निकल आए थे. कंगना रनौत लॉकअप में होस्ट की भूमिका में हैं जबकी जेलर के रोल में करण कुंद्रा हैं.