scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा से इम्प्रेस डीविलियर्स की पत्नी डेनिएल, शेयर की अनसीन फोटो

डेनिएल ने आस्क मी एन‍िथ‍िंग सेशन में अनुष्का के साथ यह फोटो साझा की है. उनसे फैन ने सवाल किया- क्या आप और अनुष्का शर्मा हैंग आउट करते हैं. इसपर डेनिएल ने अनुष्का की तारीफ करते हुए लिखा- वह बहुत ही प्यारी और मेरे जानने वालों में सबसे दर‍ियाद‍िल इंसान हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी टीम इस वक्त इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िन 2021 के लिए पहुंच गए हैं. क्रिकेटर्स के साथ उनके पत्नी-बच्चे भी साथ में मौजूद हैं. ऐसे में क्रिकेटर्स की फैमिली आपस में घुलने-मिलने के अलावा अच्छा समय भी बिता रही है. अनुष्का शर्मा और साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की पत्नी डेनिएल डिविल‍ियर्स के बीच अच्छी दोस्ती नजर आ रही है. उनकी बॉन्ड‍िंग का सबूत देती एक तस्वीर सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रही है.

दरअसल, डेनिएल ने आस्क मी एन‍िथ‍िंग सेशन में अनुष्का के साथ यह फोटो साझा की है. उनसे फैन ने सवाल किया- क्या आप और अनुष्का शर्मा हैंग आउट करते हैं. इसपर डेनिएल ने अनुष्का की तारीफ करते हुए लिखा- वह बहुत ही प्यारी और मेरे जानने वालों में सबसे दर‍ियाद‍िल इंसान हैं. हम एक देश में नहीं रहते लेक‍िन अगर हम रहते तो मुझे ये सोच रखने में अच्छा लगेगा. इस तस्वीर में डेनिएल अपने बच्चे के साथ और अनुष्का अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. 

धनश्री पर ऐसा था डेनियल का रिएक्शन 

डेनिएल ने अनुष्का ही नहीं बल्क‍ि क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री की तारीफ भी की है. उनसे फैन ने धनश्री के बारे में दो शब्द कहने को कहा. डेनिएल ने लिखा- वो बेस्ट है. खुशी और एनर्जी से भरपूर है...मुझे उनके आसपास रहना अच्छा लगता है. 

Advertisement

Family Man 2: पंकज त्रिपाठी से बोले मनोज बाजपेयी- फैमिली मैन 2 नीक ना लागी मछरि खिया दिहा

डेन‍ियल डिविलियर्स
डेन‍ियल डिविलियर्स

कहां है अनुष्का शर्मा?    

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने स्टेड‍ियम से एक सोलो फोटो साझा की थी. फोटो के बैकग्राउंड में क्रिकेट स्टेडियम नजर आ रहा है. अनुष्का ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- काम घर पर न लाने का नियम कुछ समय के लिए विराट पर लागू नहीं होगा #QuarantineAtTheStadium." फोटो में अनुष्का का कूल अंदाज सभी को पसंद आया. 

 

Advertisement
Advertisement