scorecardresearch
 

Anil Kapoor Mother Passes Away: अनिल कपूर की मां निर्मल का हुआ निधन, गम में डूबा परिवार

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने अपनी आखिरी सांस ली. वो 90 साल की थीं. निर्मल के जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है.

Advertisement
X
बड़े बेटे बोनी कपूर संग निर्मल कपूर
बड़े बेटे बोनी कपूर संग निर्मल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने अपनी आखिरी सांस ली. 90 साल की निर्मल कपूर उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रही थीं. उनके जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है. निर्मल कपूर ने सितंबर 2024 को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वो सोशल मीडिया पर भी कुछ वक्त तक एक्टिव थीं. उन्होंने अपने परिवार संग कुछ फोटोज शेयर की थीं.

नहीं रहीं निर्मल कपूर

बताया जा रहा है कि निर्मल कपूर पिछले कई महीनों से बीमारी थीं. कुछ वक्त से मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अब इस दुनिया में उनके न रहने से उनके तीनों बेटों समेत पूरा कपूर परिवार गमगीन है. बेटों के अलावा निर्मल कपूर अपने पोते-पोतियों अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, शनाया कपूर संग अन्य के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं.

निर्मल कपूर ने बॉलीवुड के लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से 1955 में शादी की थी. उनके चार बच्चे हैं. बेटे बोनी कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर और बेटी रीना कपूर मरवाह. सुरिंदर कपूर ने अपने करियर में 'मिलेंगे मिलेंगे', 'लोफर', 'पोंगा पंडित', 'एक श्रीमान एक श्रीमती' समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था. सितंबर 2011 में उनका निधन हुआ. पिता के कदमों पर चलते हुए बोनी कपूर ने भी बतौर प्रोड्यूसर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करीरी बनाया.

Advertisement

वहीं फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने के चलते अनिल कपूर ने एक्टर बनने के फैसला किया था. उन्होंने 1979 में उमेश मेहरा की फिल्म 'हमारा तुम्हारा' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'हम पांच', 'शक्ति' और 'मशाल' जैसी फिल्मों में देखा गया. 'मशाल' में अपने काम के लिए अनिल कपूर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. 80 के दशक में अनिल कपूर ने लीड रोल निभाने शुरू किए. इस दौर में उन्हें फिल्म 'मिस्टर इंडिया', 'तेजाब', 'राम लखन' और 'कर्मा' में देखा गया था. आज भी अनिल कपूर बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'सावी' और 'फाइटर' में देखा गया था. उनकी नई फिल्म 'सूबेदार' का फैंस को इंतजार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement