scorecardresearch
 

Deepika Padukone ने Ananya Panday को दिया हेड मसाज, 'गहराइयां' की BTS फोटोज

इन बीटीएस फोटोज में एक्टर्स और डायरेक्टर के रिलैक्स‍िंग मोमेंट्स और मस्ती देखी जा सकती है. फोटो में दीप‍िका, अनन्या को हेड मसाज देती नजर आ रही हैं. इस फ्रेम में एक्टर धैर्य करवा भी हैं जो अनन्या की इस हालत पर हंसते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण-अनन्या पांडे-धैर्य करवा
दीप‍िका पादुकोण-अनन्या पांडे-धैर्य करवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गहराइयां टीम के सुकून भरे पल
  • अनन्या पांडे ने शेयर की बीटीएस फोटोज
  • अनन्या का हेड मसाज करती नजर आईं दीप‍िका

दीप‍िका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म गहराइयां की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं. फिल्म का गाना और इसके ट्रेलर का बज बना हुआ है. एक्टर्स भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच अनन्या पांडे ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरें देख फिल्म के स्टार्स की खूबसूरत बॉन्ड‍िंग आपको भी पसंद आएगी. 

इन बीटीएस फोटोज में एक्टर्स और डायरेक्टर के रिलैक्स‍िंग मोमेंट्स और मस्ती देखी जा सकती है. पहली तस्वीर में अनन्या और दीप‍िका फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा संग बिस्तर पर लेटे कैमरे पर पोज दे रहे हैं. दूसरी फोटो सिद्धांत और अनन्या के नैप का है, जिसमें दोनों को-स्टार्स यॉट पर सोते हुए नजर आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर दोनों के पिलो फाइट‍िंग की है. आते हैं चौथी और सबसे दिलचस्प तस्वीर पर.

Gangubai Kathiawadi Celebs Reaction: सेलेब्स को पसंद आया 'Gangubai Kathiawadi' का ट्रेलर, Alia को कहा 'पटाखा'

अनन्या को हेड मसाज देती नजर आईं दीप‍िका 

इस फोटो में दीप‍िका, अनन्या को हेड मसाज देती नजर आ रही हैं. मजेदार बात ये है कि जहां दीप‍िका सीर‍ियस फेस के साथ अनन्या के सिर की माल‍िश करती नजर आ रही हैं, वहीं अनन्या का चेहरा देख लगता है उन्हें माल‍िश से ज्यादा दर्द हो रहा है. इस फ्रेम में एक्टर धैर्य करवा भी हैं जो अनन्या की इस हालत पर हंसते नजर आ रहे हैं. अनन्या ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा 'कडल्स, नैप्स, पिलो फाइट्स और हेड मसाज...नहीं ये कोई स्लीपओवर नहीं था बस गहराइयां की कुछ BTS हैं.' 

Advertisement

Nora Fatehi Instagram Delete: नोरा फतेही का डिलीट हुआ अकाउंट, 36.7 मिलियन फॉलोवर्स संग शेयर की थी ये लास्ट पोस्ट 

11 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 

फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज हो रही है. गहराइयां एक रिलेशनश‍िप ड्रामा है. फिल्म में दीप‍िका ने अलीशा का कैरेक्टर निभाया है जो अनन्या यानी ट‍िया की कज‍िन है. अलीशा को अपनी कज‍िन के मंगेतर जैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) से प्यार हो जाता है. वहीं अलीशा पहले से शादीशुदा हैं. धैर्य करवा ने दीप‍िका के पति का रोल निभाया है. उलझे रिश्तों की इस कहानी में आख‍िर कौन सा रिश्ता क्या मोड़ लेगा, यह जानने के लिए फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा.  

  

Advertisement
Advertisement