सेलिब्रिटीज लाइफस्टाइल हमेशा से फैंस के लिये एक्साइटमेंट का टॉपिक रहा है. आउटफिट से लेकर घर तक, फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स की पर्सनल लाइफ की सभी बातों को जानना चाहते हैं. अब तक कई स्टार्स वीडियो के जरिए फैंस को होम टूर करा चुके हैं. अब बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने भी अपने चाहने वालों को अपना बेहद शानदार घर दिखाया है. खंडाला में मौजूद सुनील की इस आलीशान हवेली को देख आप बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे.
यूट्यूब के Where The Heart is शो के लेटेस्ट एपिसोड में सुनील शेट्टी ने अपने खंडाला हाउस का टूर करवाया है. बड़े से ग्रीन लॉन से शुरुआत करते हुए सुनील ने अपने घर के हर कोने का हिस्सा दिखाया है. हरे-भरे पहाड़ों के बीच सुनील के इस खूबसूरत हवेलीनुमा घर को देख बड़ा ही रिफ्रेशिंग फील होगा.
सुनील का यह खंडाला हाउस, प्रकृति की छटा के बीच एक्टर के प्रकृति से जुड़ाव और उनके डाउन टू अर्थ नेचर को जाहिर करता है. ऊंची छत, ग्लास विंडो, डोर्स, घर के इंटीरियर-एक्सटीरियर में पौधे, मिट्टी के बने डेकोरेटिव आइटम्स से सजा हुआ है.
एक्टर के घर का एक हिस्सा बेहद खूबसूरत है. यहां रिट्रेसेबल रूफ है, जिसके ओपन होने पर सीधे खुले आसमान के तले बैठने का एहसास होता है. यहां से दिन में आसमान की और रात में चांद-तारों की खूबसूरती को निहार सकते हैं.
सुनील के घर में ग्रीनरी और वुडेन आइटम्स के साथ बहते पानी यानी नहर के लिए की भी जगह रखी गई है. लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, टेरेस, बालकनी हर जगह पेड़-पौधों की सजावट मिलेगी.
उन्होंने अपने इस घर के उस हिस्से को भी दिखाया जहां उनके फिल्मी करियर की यादें सहेजकर रखी हुई है. अपनी फिल्मों के पोस्टर्स से भरी दीवार पर सुनील की बेहतरीन मेमरीज हैं. उनका डेन भी थिएटर जैसा है. यहां बैठकर सुनील दुनिया के शोर-शराबे से दूर खुद को एकांत जगह में पाते हैं.
इस आलीशान घर की दीवारों और इसके डेकोरेशन पर को सुनील ने प्रकृति को ध्यान में रखते हुए पेंट करवाया है. वे कहते हैं- मैंने जमीन की रूप रेखा को अपने घर में इस्तेमाल किया है. पानी के स्त्रोत को रखा है और जमीन की चीजों का भी इस्तेमाल किया है. एक्टर के घर में बड़े-बड़े पत्थर, बोल्डर्स भी बेहद करीने से सजावट के रूप में देखे जा सकते हैं.
सुनील ने बताया कि इस घर की बदौलत वे मैंगलोर में बिताए अपने बचपन को दोबारा जीते हैं. अब उनका बेटा अहान भी इस घर में आकर उसी बचपन को महसूस करता है.
सुनील की पत्नी माणा ने बताया कि उन्होंने 17 साल पहले इस घर को बनाया था. वे कहती हैं- इस घर में हमने अपना पूरा प्यार, पूरी मेहनत लगाई है. माणा के पेरेंट्स की बात मानते हुए उन्होंने अपने घर को 'जहान' नाम दिया है.