scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan ने 23 करोड़ रुपये में बेचा अपना दिल्ली का घर, 'सोपान' में बसी थीं माता-पिता की यादें

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन के घर सोपान को Nezone ग्रुप के CEO अवनी बदेर ने खरीदा है. अवनी बदेर बच्चन फैमिली को पिछले 35 सालों से जानते हैं और उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना सबसे पहला घर
  • 23 करोड़ रुपये में हुई डील

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने करोड़ों रुपयों की एक बड़ी डील की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अपना फैमिला हाउस 'सोपान' करीब 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है. इस घर को अमिताभ बच्चन का सबसे पहला घर बताया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में शिफ्ट होने से पहले अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहते थे. सोपान अमिताभ की मां तेजी बच्चन के नाम रजिस्टर्ड था.

अमिताभ ने बेचा अपना घर

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन के घर सोपान को Nezone ग्रुप के CEO अवनी बदेर ने खरीदा है. अवनी बदेर बच्चन फैमिली को पिछले 35 सालों से जानते हैं और उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

EconomicTimes. com की रिपोर्ट के अनुसार, अवनी बदेर दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अमिताभ बच्चन के घर को तोड़कर दोबारा से अपनी जरूरत के हिसाब से बनवाना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बदेर फैमिली कई सालों से साउथ दिल्ली में रह रही है और वो अपने ही घर के पास एक नई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बिना देरी करे अमिताभ बच्चन का घर खरीद लिया है. 

जब Boney Kapoor ने अपनी पत्नी को बताई थी Sridevi संग रिश्ते की सच्चाई, कहा था- प्यार करने से खुद को रोक नहीं पाया 

Advertisement

Urfi Javed का खानदान: एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस हैं पांच बहनें, मां को देख होंगे हैरान 

अमिताभ बच्चन के मुंबई में भी हैं कई घर
अमिताभ बच्च के पास मुंबई में भी 5 शानदार बंगले हैं. इनमें से जलसा और प्रतीक्षा सबसे ज्यादा फेमस हैं, जबकि जनक और वत्स भी दूसरी दो प्रॉपर्टी हैं. अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार जलसा में रहता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जनक को बच्चन परिवार फैमिली ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करता है. ऐसी भी रिपोर्ट है कि साल 2013 में बच्चन परिवार ने जलसा के ठीक पीछे 8000 स्क्वायर फुट का बंगला खरीदा था, ताकि वो अपने घर के एरिया को बड़ा कर सकें. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने अब झुंड में नजर आएंगे. एक्टर ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर भी शेयर कर दिया है. अमिताभ की ये फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा बिग बी ब्राह्मस्त्र में भी नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement