अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में तो कई स्टंट्स किए होंगे. कभी ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाई, पानी के अंदर बिना किसी सुविधा के जाना या फिर हवा में लटकना. फिल्मों में तो अक्सर ही हीरो ऐसे एक्शन सीन्स करता रहता है. लेकिन बिग बी सिर्फ रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ होरी भी रहे हैं. आमिताभ ने असल में आग में चलकर एक्ट्रेस की जान बचाई है. वो बेखौफ रहे हैं, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. इस बात का खुलासा खुद उस वेटरन एक्ट्रेस ने किया था. और वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तबस्सुम थीं.
जान पर खेल गए बिग बी
2014 में तबस्सुम दूरदर्शन पर खुद का एक इंटरव्यू शो कंडक्ट किया करती थीं. इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे अमिताभ ने उनकी जान बचाई थी. भयंकर आग लगी थी लेकिन एक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें बचाया था. तबस्सुम ने अमिताभ के साथ कई स्टेज शोज किए हैं. लेकिन एक बार मुंबई में शो के दौरान आग लग गई थी.
तबस्सुम ने बताया था- ये मुंबई में शानमुखनंदा हॉल में थे हम लोग, वहां आग लग गई थी. मैं व्हील चेयर पर बैठी और शो कर रही थी, क्योंकि मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो मेरा पैर टूट गया था. लेकिन अचानक से वहां जबरदस्त आग लग गई थी. सब लोग जान बचाने के लिए भागने लगे थे. भगदड़ मच गई थी. मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी. कोई जवाब नहीं दे रहा था. कोई नहीं आ रहा था. सब अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे. तभी अमितजी आए. वो मुझे एक सुरक्षित स्थान पर ले गए, आज मैं उन्हीं की वजह से जिंदा हूं.
तबस्सुम ने 1972 में फूल खिले हैं गुलशन गुलशन को होस्ट करना शुरू किया था और 21 साल तक यह शो करती रहीं थी. तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही साल 1947 में आई फिल्म ‘मेरा सुहाग’ से की थी, जिसके बाद वो कई फिल्में और टीवी शो का हिस्सा रहीं. हालांकि 78 साल की उम्र में इस जानी-मानी अदाकारा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.