scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के घर की यादगार होली, जब मेहमानों का टब में डुबाकर होता था वेलकम

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की अलग रौनक होती थी. अपने आइकॉनिक होली गीतों पर अमिताभ डांस करते थे. सभी मेहमानों को खुद जाकर बिग बी अटेंड करते थे. जिन-जिन सेलेब्स ने उस दौर में अमिताभ बच्चन की होली पार्टी अटेंड की थी, आज भी वे लोग उस पार्टी को याद करते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन का होली सेलिब्रेशन
अमिताभ बच्चन का होली सेलिब्रेशन

साल 2025 के सबसे बड़े त्योहार होली पूरे देश में इसे बड़ी धूम-धाम से मना जा रहा है. हर कोई इस दिन गुलाल के रंगों में रंगा होता है. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में भी हर साल की तरह होली पार्टी सेलिब्रेशन होने जा रहा है. पर पुराने दौर के उन किस्सों के क्या ही कहने, फिल्मी घरानों में राज कपूर, यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की शानदार होली पार्टी की धूम रहती थी. 

Advertisement

अमिताभ की होली पार्टी के मशहूर किस्से

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की अलग रौनक होती थी. अपने आइकॉनिक होली गीतों पर अमिताभ डांस करते थे. सभी मेहमानों को खुद जाकर बिग बी अटेंड करते थे. फिल्ममेकर रूमी जाफरी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के घर जब उन्होंने पहली बार होली अटेंड की तो उस पार्टी में जुम्मा चुम्मा, रंग बरसे जैसे गाने खूब चले थे. 

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अमिताभ की होली पार्टी में जो भी जाता था, खूब एंजॉय करता था.फिल्ममेकर का मानना है कि होली की धूम अब पहले जैसी नहीं रही. जिन-जिन सेलेब्स ने उस दौर में अमिताभ बच्चन की होली पार्टी अटेंड की थी, आज भी वे लोग उस पार्टी को याद करते हैं.

मेहमानों को टब में डुबोते थे 

गीतकार समीर अनजान भी उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्होंने बच्चन फैमिली की होली पार्टी अटेंड की थी. उनका कहना है कि अमिताभ की होली पार्टी में बहुत धमाल होता था. सदी के महानायक पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों को अटेंड करते थे. बिग बी के घर होली प्यार और इज्जत के साथ खेली जाती थी. रंग, भांग और गुलाल से होली पार्टी में रंग जमता था. गीतकार ने अमिताभ बच्चन की होस्टिंग की तारीफ की. 

Advertisement

एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने भी अमिताभ के घर होली पार्टी में शिरकत की थी. मेहमानों के स्वागत के लिए जूनियर और सीनियर बच्चन गेट पर मौजूद रहते थे. उन्होंने बताया कि बिग बी ने उन्हें भांग ऑफर की थी. उनकी मेहमाननवाजी का पूरा ख्याल रखा. होली पार्टी में सबको पूल में डुबोया जाता था. पार्टी में आए मेहमान एक-दूसरे को रंगते और टब में डालते थे. पूरा माहौल खुशनुमा होता था डांस, मस्ती और भांग के रंग में सब डूबे होते थे. अलग अलग स्वादिष्ट खाने की डिशेज की स्टॉल लगी होती थी. सब मिलकर एंजॉय करते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement