
Agastya Nanda Bollywood debut: साल 2021 के अंत में जोया अख्तर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'द आर्चीस' की अनाउंसमेंट की थी. उस समय से ही इस बात की चर्चा थी कि बॉलीवुड स्टार किड्स अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर इस प्रोजेक्ट के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं था. कल जब फिल्म की प्रोड्यूसर रीमा कागती ने द आर्चीस की शूटिंग शुरू होने की जानकारी साझा की तो इस बात की चर्चा फिर से होने लगी कि तीनों स्टार किड ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अब खुद अगस्त्य के नाना अमिताभ बच्चन ने ये कन्फर्म कर दिया है.
अगस्त्य को मिली नाना से बधाई
अमिताभ बच्चन ने फिल्म द आर्चीस के मुहूर्त के साथ अगस्त्य, सुहाना और खुशी कपूर की फोटो भी शेयर की है और उन्हें इस नए सफर के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा है. उन्होंने लिखा- अगस्त्य, आपके जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है और हम सभी के लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती है. मेरी ब्लेसिंग्स, मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ है. अच्छी तरह से करो और हमेशा झंडा लहराए रहो. ❤️❤️❤️🙏🙏

अमिताभ द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद से अगस्त्य को लोग ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. लोग अगस्त्य के इस नए सफर के लिए उन्हें विश कर रहे हैं. वैसे बधाइयां तो सुहाना खान और खुशी कपूर को भी मिल रही हैं. अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा को लेकर भी पहले ऐसी खबरें थीं कि वे फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नव्या का फिल्मों में करियर बनाने का कोई मन नहीं है. वे लाइमलाइट से खुद को दूर रखना पसंद करती हैं.
आलिया की शादी पर Karan Johar संग हुआ कुछ ऐसा, पूरे चेहरे पर लग गई मेहंदी
श्रीदेवी की छोटी बेटी का डेब्यू
वहीं सुहाना खान के भाई आर्यन खान भी फिल्मों में अपने पिता की तरह अभिनय करने का शौक नहीं रखते हैं. वे डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. उन्होंने फॉरेन से इसमें कोर्स भी किया है. सुहाना ने एक्टिंग की तालीम ली है और अब कई सारे थियेटर और ड्रामा में पार्टिसिपेट करने के बाद फाइनली वे फिल्मों में हाथ आजमाने जा रही हैं. वहीं खुशी कपूर की बात करें तो वे भी अपनी मां श्रीदेवी और बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि द आर्चीस पॉपुलर कॉमिक पर बन रही फिल्म है और इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.