scorecardresearch
 

अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, क्या 'पुष्पा 2' धुंआधार कमाई पर पड़ेगा बुरा असर?

अल्लू एक ओर फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे थे. दूसरी ओर उनकी संध्या थियेटर मामले में गिरफ्तारी हो गई थी. अब उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर 'पुष्पा 2' की कमाई क्या मोड़ लेती है?

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन

फिल्म 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर का दिन मुश्किल रहा. इस दिन उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिर उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली स्थित पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. एक्टर को संध्या थियटर में हुए हादसे में गई महिला रेवथी की मौत के लिए गिरफ्तार किया गया था. एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया गया. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा और अब उन्हें जमानत मिल गई है. 

पर यहां सवाल ये खड़ा होता है कि क्या अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का असर 'पुष्पा 2' की कमाई पर पड़ेगा? क्या फैन्स इस मामले का जिम्मेदार एक्टर को मानकर उनकी फिल्म देखने को लेकर बॉयकॉट करेंगे?

'पुष्पा 2' ने की अबतक 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई
जानकारी के लिए बता दें कि 'पुष्पा 2' अबतक 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और 'पठान' तक का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. जो अपने आप में बड़ी बात है. अल्लू एक ओर फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे थे. दूसरी ओर उनकी संध्या थियटर मामले में गिरफ्तारी हो गई थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर 'पुष्पा 2' की कमाई क्या मोड़ लेती है?

अल्लू अर्जुन स्टारर, डायरेक्टर सुकुमार की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' तकरीबन 10 हजार स्क्रीन्स पर 5 दिसंबर को रिलीज की गई थी. हालांकि, रिलीज से पहले ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु सरकार ने फिल्म की टिकट का प्राइस काफी बढ़ा दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं, 4 दिसंबर की रात साढ़े 9 बजे फिल्म का पहला शो भी रखा था, जिसमें अल्लू अर्जुन के फैन्स फिल्म देखने के लिए पहुंचे भी थे. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन, 4 दिसंबर को संध्या थियटर पहुंचे थे. हाई सिक्योरिटी के बीच वो अपने परिवार के साथ थियटर आए थे. ये सोचकर कि वो परिवार और फैन्स के साथ मिलकर फिल्म का आनंद लेंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो जाएगी और एक महिला की भगदड़ में जान चली जाएगी. 

कौन है वो महिला, जिसकी जान चली गई?
रेवथी, अपने पति भास्कर और 2 बच्चों के साथ संध्या थियटर 'पुष्पा 2' देखने के लिए आई थीं. वहां मची भगदड़ में रेवथी की जान चली गई. वहीं, उनका एक बेटा, बेहोश हो गया, जिसके पुलिस ने मौके पर आकर अस्पताल भेजा और भर्ती करवाया. 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन और संध्या थियटर के मालिक पर केस दर्ज हुआ था. थियटर का मालिक और 2 मैनेजर की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि उनके खिलाफ हुई एफआईआर खारिज कर दी जाए. 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की इस पूरे मामले में गिरफ्तारी हुई थी. 

हादसे से अगले दिन यानी 6 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने मृतक के परिवार को लेकर शोक जताया था. अल्लू ने कहा था कि संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए. फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई. मैं शॉक्ड था. जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था. सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी परेशान हैं. हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं. परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं. उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस दर्द से बाहर आ सकें. मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा. हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे.

Advertisement

'पुष्पा 2' की कमाई पर पड़ेगा असर?
जिस दिन 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी, पहले ही दिन में इस फिल्म ने 294 करोड़ की कमाई की थी. क्रिटिक्स से इस फिल्म को जबकि काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिला था. पर इसका कोई भी असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा. अल्लू के फैन्स ने जमकर फिल्म को पसंद किया और ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी. एक हफ्ते में फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. कई रिकॉर्ड भी तोड़े. हालांकि, वर्किंग डेज में फिल्म की रफ्तार थोड़ी सुस्त नजर आई, लेकिन वीकेंड आते-आते फिर तेजी से बढ़ोतरी देखी गई. 

Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, 13 दिसंबर को 'पुष्पा 2' ने 4.59 करोड़ की कमाई की. रिपोर्ट्स के मानें तो फिल्म 9 दिन में डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग पर अगर एक नजर दौड़ाएं तो वो सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक ही सीमित नहीं. देशभर में इनके फैन्स हैं. 'पुष्पा 2' ने तेलुगू से ज्यादा हिंदी वर्जन में कमाई की है. हिंदी वर्जन ने 8 दिनों में 425.6 करोड़ की कमाई की. तो वहीं तेलुगू वर्जन ने 242 करोड़ की कमाई की. अगर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई थी तो लगता नहीं कि 'पुष्पा 2' की कमाई कहीं रुकने वाली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement