scorecardresearch
 

सलमान खान के शो Bigg Boss 15 में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे अर्जुन बिजलानी, ये है वजह

हर साल खबरें आती हैं कि वे सलमान खान के शो में शिरकत करेंगे. बाद में ये खबरें गलत साबित होती हैं. इस बार भी अर्जुन के बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने की जबरदस्त चर्चा है. अब पता चला है कि अर्जुन बिजलानी सीजन 15 का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन बिजलानी बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगे
  • वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी अर्जुन
  • टीवी के हैंडसम हंक हैं अर्जुन

पॉपुलर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने को लेकर अटकलें सालों से आ रही हैं. हर साल खबरें आती हैं कि वे सलमान खान के शो में शिरकत करेंगे. बाद में ये खबरें गलत साबित होती हैं. इस बार भी अर्जुन के बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने की जबरदस्त चर्चा है. अब पता चला है कि अर्जुन बिजलानी सीजन 15 का हिस्सा नहीं होंगे.

क्यों बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगे अर्जुन बिजलानी, सामने आई वजह

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी इस साल शो में हिस्सा नहीं लेंगे. अर्जुन को इस साल ना सिर्फ शो के अप्रोच किया गया था बल्कि उनका नाम तकरीबन फाइनल था. लेकिन अब वे बिग बॉस 15 में नहीं जा रहे हैं. इसकी वजह उनका वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी होना बताया जा रहा है. वे सीरीज रुहानियत की शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए उनके पास डेट्स नहीं है. उनका पूरा शेड्यूल पैक्ड है. ये एक वजह है कि अर्जुन को फैंस इस साल बिग बॉस में नहीं देख सकेंगे.

AAP नेता राघव चड्ढा पर नाराज हुईं Rakhi Sawant, सिद्धू को लेकर की थी टिप्पणी
 

इससे पहले अर्जुन बिजलानी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्हें बिग बॉस 15 का ऑफर मिलने की बात कबूली थी. एक्टर ने  कहा था कि उन्हें शो का ऑफर मिला है वे इसके बारे में सोच रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि वे शो में जाएंगे या नहीं. अभी बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए उनके पास काफी समय है.

Advertisement

सैफ अली खान क्यों अपने बच्चों को लोरी गाकर नहीं सुनाते? बताया मजेदार किस्सा
 

अर्जुन बिजलानी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में स्टंट्स करते नजर आ रहे हैं. शो में अर्जुन ने खतरनाक स्टंट्स कर फैंस को इंप्रेस किया है. वे शो में दूसरे एक्टर्स को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. अर्जुन ने अपने डेयरडेविल अंदाज से शो के होस्ट रोहित शेट्टी को भी इंप्रेस किया है.


 

Advertisement
Advertisement