scorecardresearch
 

आलिया भट्ट को करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट दिलाएगा 'बच्चन' अवतार, 'जिगरा' को ये चीजें बनाती हैं दमदार!

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' का जब पहला टीजर आया था, उसी से फिल्म के लिए लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. और ट्रेलर देखने के बाद तो जनता का मुंह ही खुला रह गया. सिनेमा लवर्स 'जिगरा' के ट्रेलर को इस साल के सबसे बेस्ट ट्रेलर्स में गिना जा रहा है.

Advertisement
X
'जिगरा' में आलिया भट्ट
'जिगरा' में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट सिर्फ शानदार परफॉर्मर ही नहीं है, बल्कि इंडिया की टॉप फीमेल स्टार्स में से एक भी हैं. 11 अक्टूबर को आलिया की नई फिल्म 'जिगरा' रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस मेंकाफी तगड़ा माहौल बनता नजर आ रहा है. 

'जिगरा' में आलिया एक ऐसी लड़की के रोल में हैं, जिसके भाई को झूठे आरोपों के आधार पर, विदेश की एक जेल में डाल दिया गया है. फिल्म में अलिया एक ऐसी बहन बनी हैं, जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाएगी और खूंखार एक्शन करने के लिए तैयार है. 'जिगरा' में पूरा दम है कि ये आलिया की सबसे बड़ी सोलो हिट बन सकती है. फिल्म में ऐसा क्या है और आलिया का सोलो रिकॉर्ड क्या है, आइए बताते हैं. 

'जिगरा' का ट्रेलर, म्यूजिक और डायरेक्शन
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' का जब पहला टीजर आया था, उसी से फिल्म के लिए लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. और ट्रेलर देखने के बाद तो जनता का मुंह ही खुला रह गया. सिनेमा लवर्स में 'जिगरा' के ट्रेलर को इस साल के बेस्ट ट्रेलर्स में गिना जा रहा है. 

Advertisement
'जिगरा' में आलिया भट्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

डायरेक्टर वासन बाला ने ट्रेलर में ही जिस तरह म्यूजिक को यूज किया है, उसे बहुत पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में इस इमोशनल कहानी को बांधने बांधने वाला गाना 'तेनू संग रखना' रिलीज भी हो चुका है और बहुत पसंद किया जा रहा है. 

वासन बाला उन डायरेक्टर्स में से हैं, जिनके पास सिनेमा की अपनी एक अलग लैंग्वेज और डिजाईन है. उनका अपना एक स्टाइल है, जिसमें फन और थ्रिल का परफेक्ट कॉम्बो रहता है. वासन का हिंदी फिल्म प्रेम उनकी फिल्मों में ही नजर आता है, पुरानी फिल्मों के कॉलबैक और रिकॉल के जरिए वो ऑडियंस को पूरा एंटरटेनमेंट डिलीवर करते हैं. उनकी डायरेक्ट की हुईं 'मर्द को दर्द नहीं होता' और 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' पक्के वाले सिनेमा फैन्स में बहुत पसंद की जाती हैं. 

इमोशन और एक्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन 
आलिया के काम की क्वालिटी लोग इतनी देख चुके हैं कि उनमें स्क्रीन पर इमोशन डिलीवर करने का कितना दम है, ये अब डिस्कशन का मुद्दा ही नहीं है. मगर 'जिगरा' में वो पहली बार उस तरह का धुआंधार एक्शन करने जा रही हैं, जो इंडियन सिनेमा में मोस्टली मेल एक्टर्स के हिस्से ही आया है. 

'जिगरा' में आलिया भट्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक्शन में एक्टर के फिजिकल अपीयरेंस और बॉडी लैंग्वेज का बड़ा रोल होता है. एक मस्क्युलर, सॉलिड कद काठी के हीरो को हाई-फाई एक्शन करते देखना उतना नहीं चौंकाता जितना आपके-हमारे जैसे नॉर्मल कद-काठी के व्यक्ति को एक्शन में देखकर लगता है. आलिया फिट बहुत हैं, मगर वो देखने में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ या प्रियंका चोपड़ा जितनी मजबूत नहीं लगतीं. ये फैक्टर एक्टर्स को एक्शन में एक वल्नरेबिलिटी देता है, जिसे अगर डायरेक्टर अच्छे से ट्रीट कर पाए तो किरदार का एक्शन अद्भुत लगता है. उदाहरण के लिए धनुष को किसी फिल्म में एक्शन करते देखिए.

Advertisement

आलिया की एक्टिंग में वो जान है जो एक्शन सीन्स में उनके किरदार को इमोशनल ग्रेविटी देगी. और वासन बाला में वो पूरा टैलेंट है जो आलिया को एक्शन में अद्भुत तरीके से स्क्रीन पर ला सकता है. इसलिए 'जिगरा' में इस जोड़ी का कमाल ऑडियंस को खूब इम्प्रेस कर सकता है. फिल्म की कहानी भाई-बहन के इमोशन पर है और इस एंगल पर बहुत ज्यादा अच्छी फिल्में लंबे समय से नहीं आई हैं. ऐसे में ये चीज भी ऑडियंस को रूटीन कहानियों से अलग लगेगी. 

सोलो परफॉर्मर आलिया भट्ट 
आलिया के करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट जो लोग अक्सर मिस कर जाते हैं, उनकी वो किसी मेल स्टार के साथ नहीं हैं बल्कि खुद लीडिंग स्टार हैं. एक्टिंग टैलेंट के दम पर तो आलिया ने अपना सिक्का जमाया ही है, मगर अपनी सोलो फिल्मों के दम पर ही उन्होंने अपने से सीनियर उन एक्ट्रेसेज को चैलेन्ज करते हुए जगह बनाई है जो उनकी सीनियर हैं. 

आलिया की तुलना करने के लिए जब स्टार एक्ट्रेज का नाम लिया जाता है तो दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा या अनुष्का शर्मा जैसी फीमेल स्टार्स का नाम याद आता है. मगर ये सभी 2012 में आईं आलिया से काफी पहले डेब्यू कर चुकी थीं. 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

आलिया की दूसरी ही फिल्म 'हाईवे' थी जो न सिर्फ एक दमदार फिल्म थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस हिट भी थी. 'राजी' के साथ उनके खाते में 'डियर जिंदगी', 'राजी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी हैं. बतौर सोलो लीड 4 हिट फिल्में, जिनमें से दो 125 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हों... ये आंकड़े शायद ही बॉलीवुड की किसी और लीडिंग एक्ट्रेस के पास हों. 

आलिया की लास्ट सोलो रिलीज 'गंगूबाई काठियावाड़ी' उनकी सबसे बड़ी सोलो हिट भी है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने 129 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया ने जिस तरह परफॉर्म किया, उसके लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप से लेकर आम पब्लिक तक ने उनकी तुलना महानायक अमिताभ बच्चन से की. वजह ये है कि एक्टिंग प्रोजेक्शन का खेल है, यानी आप अपने किरदार को पर्दे पर किस तरह प्रोजेक्ट कर सकते हैं. और आलिया ने एक्टिंग के उन टूल्स में महारत हासिल कर ली है, जिनके जरिए एक एक्टर आम जिंदगी से निकलकर आने वाले अपने किरदार को लार्जर दैन लाइफ बनाता है.  

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'जिगरा' के ट्रेलर में अपने भाई को बचाने के लिए जान दांव पर लगाने के लिए तैयार बैठे आलिया के किरदार को ये सलाह दी जा रही है कि समझदारी से अपना काम निकालना है बस, 'बच्चन नहीं बनना है'. इसके जवाब में वो कहती हैं 'अब तो बच्चन ही बनना है.' अगर वासन बाला ने सिर्फ उतना भर भी किया है, जिसके लिए लोग उनके टैलेंट की तारीफ करते हैं तो यकीनन आलिया पर्दे पर बच्चन बन जाएंगी और इस बार उनके खाते में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से भी बड़ी हिट आएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement