बॉलीवुड की सबसे महंगी कही जाने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के लिए तैयार है. प्रेग्नेंट होने के बावजूद आलिया भट्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. ब्रह्मास्त्र पर सबके निगाहें टिकी हैं क्योंकि माना जा रहा है कि बाॉलीवुड पर संकट के बादल छाए हुए हैं. बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड की वजह से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं. ऐसे में एक इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने आलिया से पूछ लिया कि क्या ये सही समय है फिल्म को रिलीज करने का. लेकिन आलिया को ये सवाल नागवार गुजरा. उन्होंने पत्रकार की क्लास लगा डाली.
आलिया ने दिया जवाब
ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर को थियेटर्स में दस्तक देगी, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी से चालू है. फिल्म को लेकर बने बज को देखते हुए मेकर्स प्रमोशन का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. पूरी टीम मुंबई से लेकर दिल्ली से एमपी हर जगह फिल्म का प्रमोशन कर रही है. फिल्म में VFX का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है या नहीं ये बड़ा सवाल बनता है. लेकिन आलिया शायद इन सब बातों में बिलीव नहीं करती हैं. इसलिए तो जब उनसे पूछा कि आपकी फिल्म उस क्लाइमेट में रिलीज हो रही है, जब कोई बॉलीवुड फिल्म हिट नहीं हो रही है?
आलिया इस सवाल पर भड़क उठीं. उन्होंने इस कैंसिल कल्चर को दरकिनार करते हुए कहा- 'कौन सा क्लाइमेट? गर्मी, सर्दी, ऐसा कुछ नहीं है. ये बहुत सुंदर क्लाइमेट है किसी भी फिल्म को रिलीज करने का. इस वक्त हमें सेहतमंद और सुरक्षित रहने की जरूरत है. हमें हमेशा अपनी लाइफ में जो मिला है उसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए.'
क्लाइमेट ठीक है
आलिया ने आग कहा- 'ऐसे कुछ भी मत बोलो आप. नेगेटिव कुछ नहीं है. सब अच्छा-अच्छा पॉजिटिव है. हम बहुत खुश हैं कि थियेटर्स वापस खुल गए हैं. वापस फिल्में थियेटर्स में रिलीज होने लगी हैं. हम बहुत खुश हैं, शुक्रगुजार हैं कि हम अपना काम पहले की तरह कर पा रहे हैं और उसे ऑडियन्स को दिखा पा रहे हैं. क्लाइमेट यही है कि अभी सितंबर हैं और अगले महीने अक्टूबर शुरू होगा.'
आलिया भट्ट रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ बीते दिन उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. जहां बजरंग दल ने उनका रास्ता रोक दिया था. रणबीर कपूर एक पुराने बयान को लेकर बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस वजह से आलिया और रणबीर महाकाल के दर्शन भी नहीं कर पाए. उन्हें सुरक्षित वापस होटल पहुंचाया गया. बजरंग दल ने इस बात पर विरोध दर्ज कराया था कि रणबीर बीफ खाते हैं तो वो मंदिर के अंदर कैसे जा सकते हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथापाई भी की.
बात करें फिल्म ब्रह्मास्त्र की तो इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ स्टार नागार्जुना भी अहम रोल में हैं. फिल्म को दे पार्ट में रिलीज किया जाएगा. 9 सितंबर को पहला पार्ट शिवा रिलीज की जाएगी. जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेज नजर आ रहे हैं.