scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने गाय को ख‍िलाया चारा, बेटी को कराया जंगल का एडवेंचर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रहे है जहां वह उन्हे जानवरों से मिलवाने रणथंबोर नेशनल पार्क पहुंचे वही का एक वीडियो अक्षय कुमार ने शेयर कर अपनी इच्छा जाहिर की है. 

Advertisement
X
जानवरों का महत्व बताते हुए अपने बच्चों के साथ यूँ बिताया अक्षय कुमार ने अपना वीकेंड
जानवरों का महत्व बताते हुए अपने बच्चों के साथ यूँ बिताया अक्षय कुमार ने अपना वीकेंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार ने दिया गाय को चारा
  • बच्चों संग बिताया वीकेंड
  • रणथंबोर नेशनल पार्क पहुंचे अक्षय

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रहे है जहां वह उन्हे जानवरों से मिलवाने रणथंबोर नेशनल पार्क पहुंचे वही का एक वीडियो अक्षय कुमार ने शेयर कर अपनी इच्छा जाहिर की है. अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं , अपने हर वीकेंड की तस्वीर वीडियो अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमे वह अपनी बेटी को गाय से मिलवा रहे है और दोनों अपने हाथो से गाए को चारा भी खिला रहे है. 

रणथंबोर नेशनल पार्क में खिलाया गाय को चारा

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने जानवरों को लेकर अपने मन की बात सामने रखी लिखा कि मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं, एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को यह सब दिख पाए तो सोने पे सुहागा. साथ ही बताया कि अक्षय की यह वीडियो रणथंबोर नेशनल पार्क की है और लिखा इतनी इनक्रेडिबल जगहों के लिए भगवान का शुक्रिया.

BB15: 6 घंटे का Kissing सीन कर चुके हैं Abhijit Bichukale? बदतमीजी करने पर सलमान ने की बोलती बंद 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

डॉगी के साथ भी किया था वीडियो शेयर

बता दें कि अक्षय कुमार को जानवरों से काफी लगाव है, इससे पहले भी अपने डॉगी के साथ वह कई वीडियो शेयर कर चुके हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने डॉगी के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने लिखा था जानवर बहुत ही प्योर होते हैं.

Advertisement

Film Wrap: विराट के नाम अनुष्का का पोस्ट, लता मंगेशकर की सेहत पर आया अपडेट

साल में आती हां अक्षय की कई फिल्में अब कृति सेनन संग आएंगे नजर

अक्षय कुमार ऐसे एक्टर है जो साल में एक या दो भी बल्कि कई फिल्में कर डालते हैं. वर्क फ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार हाल ही में अतरंगी र में एक जादूगर की अनोखी भूमिका में नजर आए थे. जाहिर सी बात है आने वाले दिनों में वह और कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे में भूमिका निभाने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement