scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने साल में 4 फिल्में करने की ट्रोलिंग का दिया जवाब, 'बाकी दिन क्या तुम्हारे घर आऊं?'

अक्षय के काम करने का वही रवैया जो उनका ट्रेडमार्क रहा है, अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है. सोशल मीडिया पर अक्षय को अक्सर इस बात के लिए ट्रोल किया जाता रहा है कि वो साल में 4 फिल्में करते हैं. अब अक्षय ने इस बात का पलटकर जवाब दिया है. 

Advertisement
X
'सरफिरा' में अक्षय कुमार
'सरफिरा' में अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'सरफिरा' हाल ही में रिलीज हुई थी. ठीकठाक रिव्यूज के बावजूद अक्षय की ये फिल्म भी जनता को थिएटर्स तक खींचने में नाकाम रही और फ्लॉप हो गई. 'सरफिरा' के साथ अक्षय अब 3 साल में 9 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. 

अक्षय के करियर में इतना लंबा ठंडा फेज कभी नहीं आया है और अक्षय के काम करने का वही रवैया जो उनका ट्रेडमार्क रहा है, अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है. सोशल मीडिया पर अक्षय को अक्सर इस बात के लिए ट्रोल किया जाता रहा है कि वो साल में 4 फिल्में करते हैं. अब अक्षय ने इस बात का पलटकर जवाब दिया है. 

'बाकी दिन क्या करूंगा?'
'सरफिरा' के प्रमोशन में जुटे अक्षय ने, गजल अलघ से कन्वर्सेशन में अपने करियर को लेकर बात की. अक्षय ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वो साल में 4 फिल्में क्यों करते हैं और एक ही फिल्म पर ध्यान क्यों नहीं देते. 

उन्होंने कहा, 'मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में... इसको एक फिल्म करनी चाहिए... चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं, बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं??'

Advertisement

'खुशनसीब हैं वो जिन्हें काम मिलता है' 
अक्षय ने आगे कहा, 'बहुत लोग जो दूसरों को कहते हैं कि ये बहुत काम करते हैं... बेटा याद रखना, लकी होते हैं वो लोग जिन्हें काम मिलता है. यहां काम नहीं मिलता. रोज कोई ना कोई बोलता है, बेरोजगारी चल रही है, ये चल रहा है, वो चल रहा है. जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो.' 

लॉकडाउन के बाद से अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उस तरह नहीं परफॉर्म कर पा रही हैं, जैसे पहले कर रही थीं. 'सूर्यवंशी' को छोड़कर अक्षय के लीड रोल वाली एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई है.

अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'सरफिरा', तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का रीमेक है. इसकी कहानी एयरलाइन सर्विस एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ की लाइफ पर बेस्ड है. अब अक्षय जल्द ही फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आएंगे. इस फिल्म में तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर और एमी विर्क भी नजर आएंगे. 'खेल खेल में' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अक्षय की ये फिल्म श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' के साथ क्लैश होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement