scorecardresearch
 

इस साउथ स्टार की फिल्म ने की सनी देओल की 'जाट' से दोगुनी कमाई, सवालों के बीच किया दमदार कमबैक

पिछले हफ्ते जहां गुरुवार को सनी की 'जाट' रिलीज हुई, वहीं इसी दिन अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' भी थिएटर्स में पहुंची. 6 दिन बाद अजित की फिल्म, सनी की फिल्म के मुकाबले दोगुना कलेक्शन कर चुकी है. अजित ने इस फिल्म से उन सवालों का कड़ा जवाब दिया है जो उनके स्टारडम पर उठाए जा रहे थे.

Advertisement
X
इस साउथ स्टार की फिल्म ने की 'जाट' से दोगुनी कमाई
इस साउथ स्टार की फिल्म ने की 'जाट' से दोगुनी कमाई

सनी देओल की फिल्म 'जाट' थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है और इस फिल्म की कमाई बॉलीवुड में उनके कमबैक पर ठप्पा लगा रही है. मगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल की सक्सेस के साथ ही साउथ में भी एक बड़े स्टार का कमबैक हुआ है, जिसपर पिछली फ्लॉप फिल्म के बाद सवाल उठने लगे थे. इनका नाम है अजित कुमार.

Advertisement

पिछले हफ्ते जहां गुरुवार को सनी की 'जाट' रिलीज हुई, वहीं इसी दिन अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' भी थिएटर्स में पहुंची. 6 दिन बाद अजित की फिल्म, सनी की फिल्म के मुकाबले दोगुना कलेक्शन कर चुकी है. इंडिया के साथ-साथ ओवरसीज मार्किट में भी ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है और अजित ने इस फिल्म से उन सवालों का कड़ा जवाब दिया है जो उनके स्टारडम पर उठाए जा रहे थे.

'गुड बैड अग्ली' के पोस्टर में अजित कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लॉकडाउन के बाद अजित कुमार का स्ट्रगल
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहले से चले आ रहे बड़े स्टार्स रजनीकांत और कमल हासन को छोड़ दें, तो 2000s के बाद दो ही चेहरे पहले ही दिन थिएटर्स में भीड़ जुटाने वाले बड़े स्टार्स बनने में कामयाब हुए- जोसेफ विजय और अजित. मगर लॉकडाउन के बाद वाले दौर में जहां सुपरस्टार रजनीकांत भी बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते नजर आए, वहीं विजय की फिल्में लगातार थिएटर्स में कमाल करती रहीं. 

Advertisement

लॉकडाउन से पहले अजित के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 2019 में रिलीज हुई 'विश्वासम' थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. लेकिन अजित के कॉम्पिटीशन में रहने वाले विजय ने उसी साल अपने करियर की पहली 300 करोड़ वाली फिल्म 'बिगिल' डिलीवर की थी. 

लॉकडाउन के बाद अभी थिएटर्स पूरी तरह खुले भी नहीं थे कि विजय की 'मास्टर' (2021) थिएटर्स में रिलीज हो गई. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि लॉकडाउन के बाद अजित की पहली फिल्म 'वलिमाई' 2022 में रिलीज हुई और करीब 164 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ही जुटा सकी. दूसरी तरफ 2022 में ही विजय की कमजोर फिल्म 'बीस्ट' ने 230 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

2023 में विजय की 'वारिसु' और अजित की 'थुनिवु' का बॉक्स ऑफिस पर सीधा क्लैश हुआ. अजित की फिल्म ने तमिलनाडु में विजय की फिल्म से बेहतर ओपनिंग जरूर ली, मगर फाइनल रन में ये 298 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 'वारिसु' से पिछड़ गई. फिर भी 'थुनिवु' ने वर्ल्डवाइड पर पहली बार अजित को 200 करोड़ क्लब में एंट्री दिलवाई. और अजित के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. 

Advertisement

बुरी तरह फ्लॉप हुई अजित की पिछली फिल्म 
2024 में अजित की कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई और 2025 में उन्होंने अपनी शुरुआत 'विडामुयार्ची' से की. लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ भी नहीं कमा सकी और फ्लॉप साबित हुई. तमिल फिल्म ऑडियंस उनसे निराश होने लगी. क्रिटिक्स से भी अजित की फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले और उनके स्टारडम पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे. 

इन सवालों की एक बड़ी वजह ये भी थी कि तबतक विजय की दो फिल्में 'लियो' और 'GOAT' बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का लैंडमार्क आंकड़ा पार कर चुकी थीं. साथ ही 'लियो' से विजय, रजनीकांत के अलावा, 600 करोड़ तक पहुंचने वाले केवल दूसरे तमिल सुपरस्टार भी बन गए थे. इसी दौर में विजय ने पॉलिटिक्स में अपनी एंट्री और फिल्मों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. ऐसे में तमिल इंडस्ट्री के फैन्स को इंडस्ट्री के अगले बड़े चेहरे के तौर पर केवल अजित कुमार ही नजर आ रहे थे, जिन्होंने 'विडामुयार्ची' जैसी फ्लॉप फिल्म दे दी. 

मगर अब अजित की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' जिस तरह कमा रही है, उससे फैन्स की उम्मीदें बंधी हैं. 6 दिन में इस फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 108 करोड़ हो चुका है. ये सनी देओल की 'जाट' के दोगुने से भी ज्यादा है, जिसका नेट इंडिया कलेक्शन 6 दिन में 53 करोड़ से थोड़ा ज्यादा हुआ है. 'गुड बैड अग्ली' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 6 दिनों में 180 करोड़ पहुंच चुका है. नए वीकेंड में ये फिर से एक बार जंप लेने के लिए तैयार है और ऐसे में फिल्म का कम से कम 250 करोड़ तक जाना तय लग रहा है. 

Advertisement

'गुड बैड अग्ली' अजित के करियर में सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार है और विजय की रिटायरमेंट के बाद फैन्स की उनसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अजित अपनी इंडस्ट्री और अपने स्टारडम को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए कितने तैयार हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement