scorecardresearch
 

साउथ फिल्मों के रीमेक में हमेशा हिट नहीं रहे अजय देवगन, तमिल फिल्में रहीं लकी, क्या 'भोला' भी करेगी कमाल?

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को जनता के सामने थिएटर्स में पहुंचने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जो तमिल ही नहीं हिंदी ऑडियंस में भी ठीकठाक पॉपुलर है. अजय ने कई साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम किया है. आइए बताते हैं क्या रहा उनका हाल.

Advertisement
X
साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'भोला' का भौकाल थिएटर्स में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. अजय देवगन की धमाकेदार एक्शन भरी फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है. अजय ने नवंबर में जब 'भोला' का पहला टीजर शेयर किया था, तभी से जनता उनकी नई फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड है. और हों भी क्यूं न... आखिर लोगों के फेवरेट एक्शन स्टार्स में से एक अजय, इस बार एक पर्दाफाड़ एक्शन अवतार में स्क्रीन पर आ रहे हैं.

'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है जिसके हीरो कार्थी थे. डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये पहली फिल्म थी जहां से एक नया सिनेमेटिक यूनिवर्स शुरू हुआ. कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' इस यूनिवर्स की दूसरी फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने के साथ इसकी अपनी कल्ट फॉलोइंग बन गई है.

अजय की 'भोला', ऑरिजिनल फिल्म की स्टोरी से टिकी हुई तो लग रही है, मगर इसका स्केल काफी बड़ा है. 'भोला' से पहले भी अजय ने कई साउथ फिल्मो के हिंदी रीमेक में काम किया है. जहां तमिल फिल्मों के रीमेक अजय के लिए हमेशा बॉक्स ऑफिस कामयाबी लेकर आए हैं, वहीं तेलुगू फिल्मों के रीमेक उनके लिए कुछ खास कामयाबी लेकर नहीं आए. आइए जानते हैं क्या रहा अजय की उन फिल्मों का हाल जो साउथ फिल्मों की रीमेक थीं... 

Advertisement

इंसान (2005)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अजय देवगन और अक्षय कुमार ने 'इंसान' में एकसाथ काम क्या था. फिल्म में एषा देओल, लारा दत्ता और तुषार कपूर भी थे. के. सुभाष की ये मल्टीस्टारर फिल्म, तेलुगू फिल्म Khadgam का हिंदी रीमेक थी. दो बड़े एक्शन स्टार्स के एक साथ आने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.

गोलमाल (2006)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की पहली कॉमेडी फिल्म ऑफिशियली तो रीमेक नहीं थी. मगर फिल्म का प्लॉट प्रियदर्शन की मलयालम कॉमेडी फिल्म Kakkakuyil से काफी ज्यादा 'प्रेरित' लगता है. मलयालम फिल्मों की कॉमेडी हमेशा बेहतरीन रही है और शायद अजय की फिल्म को भी इस इंस्पिरेशन का फायदा मिला. 'गोलमाल' ने मेकर्स को काफी प्रॉफिट कमा के दिया और यहां से एक पूरी कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत हुई, जिसकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट हैं. 
 
संडे (2008)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अजय देवगन, इरफान खान और अरशद वारसी स्टारर 'संडे' को टीवी पर आने के बाद जनता ने बहुत पसंद किया. मगर रिलीज के समय ये भी एक फ्लॉप प्रोजेक्ट था. 'संडे' तेलुगू हिट फिल्म Anukokunda Oka Roju का हिंदी रीमेक थी. 

Advertisement

सिंघम (2011)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

2022 में आई 'विक्रम' में रोलेक्स भाई का किरदार निभाने वाले सूर्या, तमिल में बनी ऑरिजिनल 'सिंघम' (Singam) के लीड हीरो थे. रोहित शेट्टी ने जब इस हिट कॉप किरदार पर अपनी हिंदी फिल्म बनाई तो अजय को लीड रोल में लिया. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'सिंघम' अजय के करियर में एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी. 

सन ऑफ सरदार (2012)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इंडिया के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले एसएस राजामौली के साथ RRR में काम करने से पहले भी अजय का उनसे एक कनेक्शन रहा है. अजय की 'सन ऑफ सरदार', राजामौली की सुपरहिट तेलुगू फिल्म Maryada Ramanna का हिंदी रीमेक थी. अजय ने जितनी तेलुगू फिल्मो के रीमेक में काम किया है, ये शायद उनमें सबसे कामयाब फिल्म है. 

हिम्मतवाला (2013)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

डायरेक्टर के राघवेन्द्र राव ने 1981 में Ooriki Monagadu फिल्म बनाई. 2 साल बाद उन्होंने जीतेंद्र और श्रीदेवी को लीड रोल में लेकर अपनी ही फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया, जिसका टाइटल था 'हिम्मतवाला'. कई यादगार गानों वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही. मगर कहानी में ट्विस्ट आया 2013 में, अब साजिद खान ने फिर से ऑरिजिनल फिल्म का एक नया हिंदी रीमेक बनाया और उसका टाइटल भी 'हिम्मतवाला' रखा. इस बार हीरो अजय थे, लेकिन फिल्म एक बहुत बुरी फ्लॉप रही.  
   
एक्शन जैक्सन (2014)

Advertisement
साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'गोलमाल' की ही तरह, अजय की 'एक्शन जैक्सन' को, महेश बाबू की तेलुगू हिट Dookudu अनऑफिशियल रीमेक भी कहा जाता है. और ये यूं ही नहीं कहा जाता, दोनों फिल्मों के प्लॉट में काफी समानताएं भी हैं. 'एक्शन जैक्सन' महेश बाबू की फिल्म का हिंदी रीमेक थी या नहीं, इस बात की बहस से इतर फैक्ट ये है कि अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 

दृश्यम (2015)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम हिट 'दृश्यम' का रीमेक हिंदी में भी इसी टाइटल से बना. मलयालम में फिल्म डायरेक्ट करने वाले जीतू जोसफ की स्क्रिप्ट को ही हिंदी में भी यूज किया गया. ये एक अनोखा केस है जहां दोनों फिल्में और दोनों के सीक्वल अपनी-अपनी इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाते आ रहे हैं. अजय की 'दृश्यम' जहां बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, वहीं 2022 में आई 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला. 

एक फैक्ट चेक- युवा (2004)

साउथ फिल्मों के रीमेक में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मणि रत्नम की 'युवा' को धीरे-धीरे एक कल्ट का दर्जा मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही थी. अक्सर 'युवा' को तमिल फिल्म Ayatha Ezhuthu का हिंदी रीमेक कह दिया जाता है, लेकिन ये फैक्ट सही नहीं है. असल में मणि रत्नम ने दोनों फिल्मों को एक साथ अलग-अलग कास्ट के साथ शूट किया था. 

Advertisement

'कैथी' तमिल इंडस्ट्री की कामयाब फिल्मों में से एक थी. अब 'भोला' से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. अजय का एक्शन, उनका खुद का डायरेक्शन और फिल्म में एक्शन का लेवल लोगों को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. 'भोला' के पक्ष में ये बात है कि 'कैथी', किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध नहीं है. कुछ यूट्यूब चैनल पर जरूर ये फिल्म हिंदी में अवेलेबल है, लेकिन व्यूज बताते हैं कि इसे ज्यादा डिस्कवर नहीं किया गया है. ऐसे में अजय की 'भोला' के पास बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करने का एक बेहतरीन मौका है. और वैसे भी तमिल फिल्मों के, हिंदी रीमेक के साथ अजय का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है! 

 

Advertisement
Advertisement