बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अब अपनी नई फिल्म 'औरों में कहां दम था' से जनता को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. पिछले कुछ समय से एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर टाइप फिल्में करते आ रहे अजय, इस बार एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं.
'औरों में कहां दम था' में उनके साथ लीड रोल में, जनता और उनकी खुद की फेवरेट एक्ट्रेस तब्बू हैं. फिल्म के ट्रेलर में ये रिवील हो चुका है कि कहानी में एक बड़ा हिस्सा फ्लैशबैक का भी है, जिसमें शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर, यंग अजय और तब्बू का रोल कर रहे हैं.
तब्बू के किरदार के साथ ट्विस्ट ये है कि अब वो शादीशुदा हैं और उनके पति का रोल जिम्मी शेरगिल निभा रहे हैं. 'औरों में कहां दम था' दिलचस्प कहानी तो लग रही है, मगर अजय के लिए इस फिल्म का जबरदस्त बिजनेस करना बहुत ज्यादा जरूरी है. आइए बताते हैं क्यों...
अजय ने दी 200 करोड़ की फ्लॉप फिल्म
इस साल अजय को थिएटर्स में शुरुआत तो दमदार मिली थी. 2024 की उनकी पहली रिलीज 'शैतान' बड़ी हिट साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के हिसाब से, 60-70 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'शैतान' ने ऑलमोस्ट 150 करोड़ (149.49 करोड़) का बिजनेस किया और बड़ी हिट साबित हुई. मगर इसके बाद अजय के खाते में एक तगड़ी फ्लॉप फिल्म भी आई.
ईद के दिन (10 अप्रैल), अजय की फिल्म 'मैदान' थिएटर्स में रिलीज हुई. दो साल टलने के बाद थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू और जनता की तारीफ तो बहुत मिली. मगर थिएटर्स में जनता को इतने दर्शक नहीं मिले कि ये अपने बजट का आधा कलेक्शन भी बॉक्स ऑफिस से कर सके.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, 'मैदान' का बजट 235 करोड़ था, जबकि इसका नेट इंडिया कलेक्शन सिर्फ 51 करोड़ ही पहुंच सका. अलग-अलग ट्रेड रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि मेकर्स के लिए 'मैदान' 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा लेकर आई.
अजय के पास है सबसे बड़ा स्टार बनने का मौका
बॉलीवुड के सुपरस्टार खान्स- शाहरुख, आमिर और सलमान, इस साल अपनी बड़ी ट्रेडमार्क बड़ी फिल्मों के साथ थिएटर्स में नहीं आने वाले. ऐसे में अजय देवगन के पास इस साल का सबसे बड़ा बॉलीवुड स्टार बनने का मौका है.
'औरों में कहां दम था' के बाद उनकी अगली रिलीज 'सिंघम 3' और 'रेड 2' होंगी. फ्रैंचाइजी फिल्में होने के नाते इन दोनों से कामयाबी की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है. ऐसे में 'औरों में कहां दम था' की कामयाबी, इस साल अजय के खाते में हिट्स और बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े को बड़ा कर सकती है.
माहौल बना रही है अजय की लव स्टोरी
90s में 'दिलवाले' और 'दिलजले' जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद से अजय ने, टूटे दिल वाले प्रेमी की इमेज को अपनी फिल्मों में लगातार कैरी किया है. इस तरह के किरदारों में अजय को जनता काफी पसंद करती रही है. 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर दिखा चुका है कि ये फिल्म भी अजय को इसी तरह के रोल में लेकर आ रही है.
फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. अजय की इस नई फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं और उनके साथ तब्बू का रोमांटिक एंगल, उनके पक्के फैन्स को बहुत अपील कर रहा है. 'औरों में कहां दम था' की एक खासियत ये भी है कि इसमें ओल्ड-स्कूल टाइप लव स्टोरी नजर आ रही है, जो बड़े पर्दे पर बड़ा कमाल कर सकती है.
शुक्रवार को रिलीज होने जा रही 'औरों में कहां दम था' के लिए एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. 'शैतान' के हिट होने से अजय को एक अच्छा प्लेटफॉर्म भी मिला हुआ है और जनता उन्हें हमेशा पिछली फिल्म से अलग अंदाज में देखने के लिए तैयार रहती है.
बस दिक्कत ये है कि 5 जुलाई को आ रही अजय की फिल्म, 'कल्कि 2898 AD' जैसी ताबड़तोड़ फिल्म के बीच आ रही है. ऐसे में अगर फिल्म शुक्रवार को रिलीज होती है, तो इसके पोटेंशियल पर थोड़ा असर तो पड़ेगा ही. हो सकता है मेकर्स फिल्म के चांस को देखते हुए इसे आगे के लिए टालने का फैसला भी करें. अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि 'औरों में कहां दम था' से अजय क्या कमाल करते हैं.