scorecardresearch
 

Nysa Devgan ने लंदन में की पार्टी, Dua Lipa के कॉन्सर्ट में दोस्तों संग पहुंचीं

न्यासा देवगन अपने दोस्तों के साथ लंदन में हैं. लंदन में न्यासा दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. अब न्यासा के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में वह ब्लैक टॉप और मैचिंग फिटेड पैंट में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
न्यासा देवगन 
न्यासा देवगन 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं न्यासा
  • लंदन में दोस्तों संग न्यासा की मस्ती

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों लंदन में हैं. न्यासा लंदन में अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. हाल ही में न्यासा देवगन हॉलीवुड की फेमस सिंगर दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. इस लाइव शो से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को न्यासा के दोस्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

दोस्तों संग न्यासा की मस्ती

न्यासा देवगन अपने दोस्तों के साथ लंदन में हैं. लंदन में न्यासा दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. अब न्यासा के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में वह ब्लैक टॉप और मैचिंग फिटेड पैंट में नजर आ रही हैं. उनके साथ उनके दोस्त बेहद खुश होकर  पोज करते दिख रहे हैं. इन फोटोज पर जाह्नवी कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने कमेंट किए हैं.

एक फ्रेम में Katrina Kaif की 6 बहनें और भाई, परिवार ने मनाया खास मौके पर जश्न

इससे पहले न्यासा देवगन की कुछ फोटोज सामने आई थीं. उन्होंने दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी की थी. इस पार्टी में उन्हें अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल के साथ देखा गया था. फोटोज में न्यासा और माहिका साथ में पोज कर रही थीं. उनके साथ और भी जाने माने दोस्त थी. सभी की मस्तीभरी फोटोज देखने लायक थीं. 

Advertisement

न्यासा देवगन, अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं. न्यासा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 19 साल की न्यासा स्विट्ज़रलैंड में पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा के अलावा सुपरस्टार कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम युग है. न्यासा, स्विट्ज़रलैंड के Glion Institute of Higher Education में पढ़ाई कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement