डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट हीरामंडी को लेकर काफी बज बना हुआ है. नेटफ्लिक्स के साथ कोलाबोरेशन में इस प्रोजेक्ट को मार्केट में उतारे जाने की अनाउंसमेंट कर दी गई है. अब इसकी कास्टिंग को लेकर चर्चा तेज है कि हीरामंडी में ऐश्वर्या राय बच्चन को लिया जाएगा. ऐश्वर्या से पहले हीरामंडी में रेखा को लिए जाने की चर्चा थी.
इस कारण रेखा के नाम को किया ड्रॉप
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा 'ये वही पार्ट है जिसके लिए पहले रेखा के नाम को सोचा जा रहा था. पर लगता है कि इतने सालों में रेखा को फिल्म में निर्देशित करना मुश्किल हो गया है. रेखा को फिल्म में लेने का उत्साह अब भंसाली में नहीं है, क्योंकि रेखा ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर के समय जिस तरह का व्यवहार किया था, उन्हें रातोरात फिल्म से हटाकर तबू को रखा गया था. उस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसलिए संजय ने रेखा को कास्ट करने का प्लान ही छोड़ दिया है और अब शायद वे ऐश्वर्या को लें.'
पहली प्रेग्नेंसी में करीना कपूर को सता रहा था किस चीज का डर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
संजय संग इन फिल्मों में ऐश्वर्या ने किया काम
बता दें संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय के साथ पहले भी काम किया है. संजय के निर्देशन में बनीं हम दिल दे चुके सनम, देवदास और गुजारिश में ऐश्वर्या राय नजर आईं थीं. अब हीरामंडी में कास्टिंग फाइनल होने के बाद ऐश्वर्या चौथी बार संजय के साथ काम करती नजर आएंगी. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस सीरीज का निर्देशन संजय नहीं बल्कि विभू पुरी करेंगे.
सिंगर श्रेय सिंघल का प्री-वेडिंग बैश, रणवीर सिंह-जाह्नवी कपूर का धमाकेदार डांस
हीरामंडी के पहले सीजन के लिए नेटफ्लिक्स ने चुकाए 35 करोड़!
बता दें संजय ने इस पीरियड ड्रामा के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. नेटफ्लिक्स ने संजय संग काम करने की खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट साझा किया था. खबर है कि इस शो के फर्स्ट सीजन के लिए नेटफ्लिक्स ने 35 करोड़ रुपये दिए हैं.
शो की कहानी
शो को लेकर खबर है कि हीरामंडी में वैश्याओं और स्वतंत्रता से पूर्व भारत के हीरामंडी जैसे चमचमाते कस्बे की सांस्कृतिक वास्तविकता को उजागर किया जाएगा. यह सीरीज कोठे में पनपने वाले प्यार, धोखा, उत्तराधिकार और राजनीति को दिखाएगी.