scorecardresearch
 

सिंगर श्रेय सिंघल का प्री-वेडिंग बैश, रणवीर सिंह-जाह्नवी कपूर का धमाकेदार डांस

श्रेय ने रणवीर सिंह के साथ कुछ बेहतरीन तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. उनकी इस प्री-वेड‍िंग सेरेमनी में कई लोग इकट्ठा हुए और खूब डांस-गाने का शोर भी मचा. ए

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर-रणवीर सिंह
जाह्नवी कपूर-रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड सिंगर हैं श्रेय सिंघल
  • श्रेय की प्री-वेड‍िंंग बैश में रणवीर सिंह का परफॉर्मेंस
  • जाह्नवी-वाणी कपूर ने भी किया डांस

बॉलीवुड सिंगर श्रेय सिंघल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. श्रेय सिंघल जल्द ही साह‍िबा चौहान के साथ शादी करने वाले हैं. उनकी वेड‍िंग की तैयार‍ियां जोर-शोर से चल रही है. शादी से पहले श्रेय की प्री-वेड‍िंग बैश भी धमाकेदार रही. इसमें रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर ने भी डांस परफॉर्मेंस दिया. 

श्रेय ने रणवीर सिंह के साथ कुछ बेहतरीन तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. उनकी इस प्री-वेड‍िंग सेरेमनी में कई लोग इकट्ठा हुए और खूब डांस-गाने का शोर भी मचा. एक वीड‍ियो में रणवीर और श्रेय स्टेज पर शैंपेन की बोतल ओपन करते नजर आ रहे हैं. सूट-बूट पहने दोनों सेलेब्स दिल धड़कने दो फिल्म के गाने 'गल्ला गुड़‍ियां', खलीबली, नशे सी चढ़ गई आद‍ि गानों में एनर्जेट‍िक परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए. 

मां के बर्थडे के लिए बेंगलुरु पहुंची दीपिका पादुकोण, कुछ ऐसा है फैमिली प्लान 

जाह्नवी-वाणी ने भी की शिरकत 

जाह्नवी कपूर भी रेड इंड‍ियन अटायर में स्टेज पर आग लगाती नजर आईं. उन्होंने बुर्ज खलीफा गाने में जबरदस्त डांस किया. रेड आउटफ‍िट में जाह्नवी का ग्लैमर देखने लायक था. इसके अलावा गोल्डन ड्रेस में उन्होंने अपने गाने 'नद‍ियों पार सजन दा थाना' सह‍ित दूसरे गानों पर भी ठुमके लगाए. उनकी यह तस्वीर और वीड‍ियोज खूब वायरल हो रहे हैं. श्रेय के प्री-वेड‍िंग बैश में वाणी कपूर ने भी श‍िरकत की. पार्टी से उनकी फोटो भी सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 

Advertisement

Dance Deewane: भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, मीराबाई चनू की आंखें भी हुईं नम

कौन हैं श्रेय सिंघल? 

श्रेय सिंघल ने तुम हो, तू जुनून‍ियत और आंख उठी जैसे हिट ट्रैक्स दिए हैं. उनकी तुलना अक्सर पाकिस्तानी सिंगर आत‍िफ असलम से की जाती है. वे सोशल मीड‍िया पर बड़ी फैन फॉलोव‍िंग रखते हैं. यूटयूब पर श्रेय के लगभग 1.21 मिलियन फॉलोअर्स हैं.  

 

Advertisement
Advertisement