scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन ने 45 करोड़ में बेचा अपना अपार्टमेंट, एक्टर को हुआ इतना मुनाफा

रिपोर्ट्स हैं कि अभ‍िषेक ने वर्ली में ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट के 37वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट खरीदा था. यह अपार्टमेंट 7527 स्क्वायर फीट वाली स्पेश‍ियस जगह थी. इसे एक्टर ने 2014 में 41.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभ‍िषेक ने 45 करोड़ में बेचा वर्ली वाला घर
  • 4 करोड़ के मुनाफे में बिका अपार्टमेंट
  • सात साल पहले एक्टर ने खरीदा था ये घर

बॉलीवुड एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ने मुंबई स्थ‍ित वर्ली में अपना अपार्टमेंट बेच दिया है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अभ‍िषेक ने अपनी इस प्रॉपर्टी को अच्छी कीमत में बेचा है. रिपोर्ट की मानें तो इस अपार्टमेंट को अभ‍िषेक ने 45.75 करोड़ में बेचा है जबकि सात साल पहले इसकी खरीद कीमत कम थी. अब अभ‍िषेक ने अपने इसी अपार्टमेंट को मुनाफे के साथ बेच दिया है. 

रिपोर्ट्स हैं कि अभ‍िषेक ने वर्ली में ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट के 37वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट खरीदा था. यह अपार्टमेंट 7527 स्क्वायर फीट वाली स्पेश‍ियस जगह थी. इसे एक्टर ने 2014 में 41.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब सात साल बाद अभिषेक का यह अपार्टमेंट चार करोड़ के मुनाफे के साथ बिका है. 

कौन हैं अनिल कपूर के होने वाले दामाद करण बूलानी? रिया कपूर से कर रहे शादी

बिग बुल में हुई थी एक्ट‍िंंग की तारीफ  

अभ‍िषेक बच्चन को पिछली बार मूवी द बिग बुल में देखा गया था. स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में अभ‍िषेक के काम को सराहा गया था. यह फिल्म कुकी गुलानी द्वारा निर्देश‍ित और सह-लिख‍ित थी. फिल्म को अजय देवगन, आनंद पंड‍ित, विक्रांत शर्मा और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अभ‍िषेक के अलावा इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सुमित व्यास, राम कपूर भी अहम रोल में थे. 

Advertisement

Bhuj The Pride Of India Review: अजय देवगन ने फौजियों के साथ बनाई गोलमाल, देखकर नहीं होगा प्राइड

ये है अभ‍िषेक की अपकमिंग फिल्म 

अभ‍िषेक की आने वाली फिल्मों में बॉब बिस्वास और दसवीं है. बॉब बिस्वास को दीया अन्नपूर्णा घोष डायरेक्ट कर रही हैं. यह विद्या बालन की फिल्म कहानी का स्प‍िन ऑफ बताया जा रहा है. बता दें कहानी फिल्म में बॉब बिस्वास का काल्पन‍िक कैरेक्टर भी देखा गया था. बंगाली एक्टर सास्वत चटर्जी ने फिल्म के इस निगेट‍िव किरदार को निभाया था. अब अभ‍िषेक की फिल्म बॉब बिस्वास इससे कितनी अलग है, यह देखना दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement