अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बहुत जल्द बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'इक्कीस' की चर्चा काफी समय से हो रही थी. अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. साथ ही मेकर्स ने फिल्म की कहानी का भी थोड़ा हिंट दिया है.
अगस्त्य-सिमर की फिल्म 'इक्कीस' हुई अनाउंस
अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया स्टारर 'इक्कीस' एक बहादुर इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. ये फिल्म साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में दिखाई उनकी वीरता को दर्शाएगी. इस फिल्म में अगस्त्य और सिमर के अलावा धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत जैसे शानदार एक्टर्स भी शामिल हैं.
देखें इक्कीस का ऑफिशियल टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो:
'इक्कीस' को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले 'बदलापुर', 'अंधाधुन', 'एजेंट विनोद', 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्में बनाई हैं. वहीं इस फिल्म को दिनेश विजन की 'मैडॉक फिल्म्स' ने प्रोड्यूस किया है. अगस्त्य और सिमर की फिल्म 'इक्कीस' 2 अक्टूबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनसुनी कहानी बताएगी 'इक्कीस'
'इक्कीस' की कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की है, जो साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे. उन्हें उनकी बहादुरी के लिए भारत सरकार द्वारा परम वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें ये सम्मान मात्र 21 साल की उम्र में मिला था जिसके बाद वो भारत के सबसे युवा परम वीर चक्र हीरो बने थे.
'द आर्चीज' से हुआ था अगस्त्य का बॉलीवुड डेब्यू
अगस्त्य नंदा साल 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके थे. मगर उनकी फिल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब अगस्त्य पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'इक्कीस' से नजर आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म में धर्मेंद और जयदीप भी होंगे जिनसे लोगों की पहले से ही काफी उम्मीदे हैं.
साथ ही इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड फिल्मों की कहानी के मामले में काफी अच्छा रहा है. 'इक्कीस' से सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज से सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफें बटोरती रहती हैं. अब फैंस अगस्त्य और सिमर को पहली बार बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते देखेंगे.