scorecardresearch
 

तलाक के बाद लाल सिंह चड्ढा के सेट पर साथ दिखे आमिर खान-किरण राव

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खासे उत्साहित हैं. फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अब भी बाकी है. देश के अलग-अलग स्टेट पर फिल्माए जा रहे इस फिल्म को अब लद्दाख में शूट किया जा रहा है.

Advertisement
X
लाल सिंह चड्ढा सेट
लाल सिंह चड्ढा सेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिवोर्स के बाद सेट पर साथ दिखे आमिर-किरण
  • लाल सिंह चड्ढा में साउथ के इस सुपरस्टार की हो रही एंट्री
  • 45 दिनों तक लद्दाख में होगी शूटिंग

डिवोर्स की अनाउंसमेंट के बाद आमिर खान और किरण राव ने फैंस और करीबीयों के बीच एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वे लीगली अलग हो रहे हैं लेकिन दोस्ती उनमें बरकरार है. यही वजह है आमिर और किरण बीती बातों को पीछे छोड़ प्रोफेशनल लेवल पर एकजुट हो गए हैं. 

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में आमिर और किरण इन दिनों लद्दाख में हैं. ये जानकारी आमिर या किरण नहीं दे रहे हैं बल्कि साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने इसका खुलासा किया है. 

दिव्यांका- विवेक की शादी को हुए 5 साल, बीवी नंबर वन गाने पर किया डांस

नागा चैतन्य कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू 

एक्टर नागा चैतन्य ने टि्वटर पर लाल सिंह चड्ढा के सेट की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आमिर, चैतन्य और किरण राव साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है, इस हफ्ते शूटिंग की शुरुआत की जाएगी. इसी फिल्म के साथ चैतन्य भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

 

 

आउटफिट पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी, यूजर्स बोले- बॉलीवुड की किम कर्दाशियां

Advertisement

लद्दाख में 45 दिनों तक होगी शूटिंग

चैतन्य के इस किरदार के लिए आमिर की पहली पसंद विजय सेतुपति थे. हालांकि किन्ही कारणों की वजह से विजय इस फिल्म से अलग हो गए. चैतन्य इसमें आमिर के करीबी दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे. तस्वीर शेयर करते हुए चैतन्य लिखते हैं,आभारी, साथ  ही उन्होंने हैशटैग में बाला लिखा है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चैतन्य का किरदार का नाम बाला होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म 45 दिनों के लिए शेड्यूल है. फिल्म में आमिर और चैतन्य के कुछ फाइट सीन्स भी यहीं शूट होने हैं. 

करीना का शेड्यूल हुआ पूरा

बता दें, यह फिल्म हॉलीवुड की फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. इसमें करीना कपूर खान भी अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. करीना अपना शेड्यूल पूरा कर वापस लौट चुकी हैं. करीना ने दिल्ली व पंजाब में अपनी शूटिंग की थी. 

 

Advertisement
Advertisement