एक्टर विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी ने 8 जुलाई को वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
कपल ने साथ में खूब मस्ती की. कैंडिड पोज दिए. डांस किया. दोनों का सॉन्ग बीवी नंबर वन पर डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विवेक ने इसे इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
दिव्यांका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Party is 'You Next To Me'. आप से शादी करना बेस्ट डिसिजन था. Happy 5th Anniversary my love.
दिव्यांका और विवेक की लव स्टोरी की बात करें तो ये शो 'ये है मोहब्बतें' से शुरू हुई थी. दोनों को शो के दौरान ही एक-दूसरे प्यार हुआ. कुछ समय बाद ही दोनों ने सगाई की अनाउंसमेंट कर दी थी.
दोनों ने 8 जुलाई 2016 को सात फेरे लिए. कपल की शादी टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. दिव्यांका और विवेक की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं.
वर्क फ्रंट पर दिव्यांका त्रिपाठी को शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा जाएगा. शो की शूटिंग केपटाउन में हुई है. गुरुवार को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. जहां दिव्यांका का स्टाइलिश अवतार दिखा.
विवेक दहिया की बात करें तो उन्हें शो ये है मोहब्बतें, कवच, कयामत की रात, ये है आशिकी जैसे शोज में देखा गया है. विवेक की एक्टिंग को भी फैस पसंद करते हैं.