
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कई रियलिटी शोज जज कर चुकी हैं, लेकिन पिछले 14 साल से यह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. फैन्स बेसब्री से इनका फिल्मों में लौटने का इंतजार कर रहे थे. इस समय शिल्पा के पास दो प्रोजेक्ट्स हैं. इनकी फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में इस फिल्म का गाना 'चुरा के दिल मेरा' रिलीज हुआ है, जिसमें शिल्पा मीजान जाफरी संग थिरकती नजर आ रही हैं. इस गाने के रिहर्सल का वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था.
लेटेस्ट लुक को लेकर हो रहीं शिल्पा ट्रोल
अब शिल्पा अपने लेटेस्ट लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं. दरअसल, सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा अपने आउटफिट के कारण ट्रोल हो रही हैं. इसके साथ ही यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने मास्क नहीं लगाया हुआ है. शिल्पा को वीडियो में आप पर्पल ब्रालेट और ब्राउन लेदर लॉन्ग फिटेड स्कर्ट पहने देख सकते हैं. हैवी मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. शिल्पा की पर्फैक्टली टोन्ड बॉडी कुछ को पसंद आ रही है तो कई उन्हें बॉलीवुड की किम कर्दाशियां बता रहे हैं.
शिल्पा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ". मास्क कहां है इनका?" एक और यूजर ने लिखा, "मालाबार की किम कर्दाशियां और इसका कुंद्रा सेम लाइक कान्ये. इन्हें हुआ क्या है, क्या यह सच में टॉप पहनना भूल गईं?"

शिल्पा शेट्टी ने वर्कआउट के साथ किया भांगड़ा, देखें मजेदार Video
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी इस समय डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' को जज कर रही हैं. इनके साथ फिल्ममेकर अनुराग बसू और कोरियोग्राफर गीता कपूर शो को जज करते हैं. हर हफ्ते वीकेंड के मौके पर स्पेशल गेस्ट आते हैं. कुछ महीनों पहले शिल्पा शेट्टी कोरोनावायरस संक्रमित भी पाई गई थीं. सिर्फ इतना ही नहीं, पूरा कुंद्रा परिवार इसकी चपेट में आया था. ठीक होने के बाद शिल्पा ने सेट पर वापसी की थी.